Homeबिहार

धूमधाम से मनाया गया 06 वाँ हस्तीग्राम बौद्ध महोत्सव

भोरे (गोपालगंज) सम्राट अशोक शोसल वेलफेयर सोसायटी द्वारा सावन पूर्णिमा के शुभ अवसर पर 15 अगस्त 2019 दिन गुरुवार को बुद्ध स्तूप परिसर हस्तीग्राम खेदुआपुर हुस्सेपुर भोरे (गोपालगंज) में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 06 वाँ हस्तीग्राम बौद्ध महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननिय आर पी मौर्य –  ( INULO)  , विशिष्ट अतिथि- माननिय विनीत मौर्य (सुप्रीम कोर्ट -याचिका कर्ता -अयोध्या एक बौद्ध स्थल) , धम्म गुरु पूज्य भंते डॉ० नंदरतन थेरो  ( प्रभारी – श्रीलंका बुद्ध विहार कुशीनगर उ० प्र०), पूज्य भंते धम्म ज्योति ( धम्म चक्र बुद्ध विहार सारनाथ , वाराणसी),मुख्य वक्ता – प्रो० माननिय रमाकांत कुशाग्र ( पुरातत्व विशेषज्ञ), विशिष्ट वक्ता – भंते डॉ० मनमोहन , भंते आलोक थे|कार्यक्रम की शुरुआत से पहले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात बौद्ध स्तुप की पूजा वंदना करने के बाद समाज में  पर्यावरण बचाओं संदेश देने के लिए करीब 500 पौधे लगाए गए और फिर सभा का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें दूर – दराज से आए हुए अतिथियों ने अपने विचार रखे जिसे सुनकर वहां खड़ी भीड़ भी आत्म विभोर हो गई सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस और बौद्ध महोत्सव की शुभकामनाएं दी|