Homeदेशहरियाणाहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रिंटिग एवं पैकेजिंग विभाग के 16 विद्यार्थियों को मिली इंटर्नशिप

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के प्रिंटिग एवं पैकेजिंग विभाग के 16 विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित कंम्पनियों में इंटर्नशिप का अवसर मिला है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कौशल विकास व व्यावहारिक प्रशिक्षण को विशेष महत्व दिया है और यह इस कड़ी में एक अनुठा प्रयास है। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेंटर के निदेशक प्रो. विकास गर्ग ने बताया कि प्रिंटिग एवं पैकेजिंग के क्षेत्र में रोजगार की अपार सम्भावनाएँ है।

प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग विभाग के शिक्षक-प्रभारी संदीप बूरा ने बताया कि इस इंटर्नशिप के माध्मय से विद्यार्थियों को कार्यक्षेत्र से जुडे़ पक्षों को जानने का अवसर मिलेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक आचार्य अनिल कुन्डू ने बताया कि तीन विद्यार्थियों को पार्कसंस पैकेजिंग लिमिटेड, रूद्रपुर, चार विद्यार्थियों को आईटीसी प्राइवेट लिमिटेड, हरिद्वार, तीन विद्यार्थियों को फार्च्यूनर पैकिजिंग लिमिटेड, हिमाचल प्रदेश में तथा इन्जेनियस अप्लायसेज एंड पैकेजिंग लिमिटेड, गुरूग्राम, हरियाणा गवर्मेट प्रेस, चण्ड़ीगढ़, मैक्स स्पेशलिटी लिमिटेड, पंजाब व मिरेकल प्रिंट पैक प्राइवेट लिमिटेड, राजस्थान में एक-एक विद्यार्थी को इंटर्नशिप का मौका मिला है।

इस अवसर पर स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी के डीन प्रो. फूल सिंह ने विभाग के सभी प्राध्यापको और चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। प्रिटिंग एवं पैकेजिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश दुबे ने विभाग की इस उपलब्धि के लिए विशेष तौर पर अनिल कुन्डु, ट्रेनिंग व प्रिटिंग एवं पैकेजिंग विभाग के प्लेसमेंट को कॉर्डिनेटर व विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेंटर के निदेशक प्रो. विकास गर्ग व उपनिदेशक डॉ. जितेंद्र कुमार का भी धन्यवाद किया तथा विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।