Home

गोपालपुर पोखरा में नहाते समय डूबने से 18वर्षीय की मौत 18 घंटे बाद शव को पोखरा से निकाला गया

आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी एजाज अहमद सिद्दीकी ने परिजन से मिल संवेदना व्यक्त की
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के गोपालपुर शिव मंदिर पोखरा में सोमवार को तीन साथियों के साथ नहाते समय युवक के डूबने से मौत।पोखरा में नहाते समय डूबा युवक गांव के विनोद बैठा का 18 वर्षीय पुत्र रंजन बैठा बताया जा रहा है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिन के करीब तीन बजे गांव के तीन साथियों के साथ नहाने के लिए गया था। तभी पोखरा के अधिक पानी में चले जाने से युवक डूब गया जिसे देख साथियों से सोर मचाते हुए गांव में जाकर ग्रामीणों से इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण नाव के सहयोग से युवक शव की ढूढने के लिए करीब तीन घण्टे से तक खोजबीन किया लेकिन शव नहीं मिला।मंगलवार को सुबह में गांव के लोगों ने नाव के सहारे 18 घंटे बाद युवक का शव को पोखरा से निकाला गया।सूचना मिलते ही सीओ युगेश दास व एसआइ उमाकांत यादव ने घटना स्थल पर पहुच युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा।वही युवक के पोखरा में डूबने से हुई मौत के बाद से उसकी माता रीता देवी,पिता विनोद बैठा छोटा भाई सुमित कुमार का रोने धोने से माहौल गमगीन बना हुआ है।मृत युवक के पिता मनोज बैठा गांव में रहकर मेहनत मजदूरी कर अपने जिगर के टुकड़े को पढा रहे थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

पीड़ित परिवार से मिलते एजाज अहमद


रंजन के पानी में डूबने की खबर सुनते ही चाहने वालो का लगा जमावड़ा
मृत युवक रंजन के पानी में डूबने की खबर लगते ही उसके चाहने वालो का गोपालपुर पोखरा के पास जमावड़ा लगा गया।रंजन बीते वर्ष दसवीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण किया था तथा आगे की पढ़ाई कर रहा था।वह एक होनहार छात्र के साथ ही मिलनसार व्यक्तिव का व्यक्ति था।

पीड़ित परिवार आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी ने मिलकर संवेदना व्यक्त की

पुत्र के शव के पास बिलखती माता

घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित परिवार से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी एजाज अहमद सिद्दीकी ने मिलकर संवेदना की तथा प्रशासन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया । इस मौके पर मुखिया जितेंद्र कुमार पासवान, सरपंच रंजीत कुमार राम,धीरज कुमार,संजय राम,डॉ रविन्द्र प्रसाद,जीतन राम,मोगल बैठा,बंगाली बैठा,विनय प्रसाद,रितेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।