Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

200 विधार्थियों ने कराया टीकाकरण,कहा कोई परेशानी नहीं

वैशाली बिहार

हाजीपुर(वैशाली)जिले के गोरौल प्रखंड क्षेत्र के प्रेमराज स्थित राजकीय कृत राजगृह उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रेमराज में 15 से 18 वर्ष के 200 किशोर एवं किशोरियों को कोरोना का टीका लगाया गया।इस अवसर पर किशोरियों में टीका लेने का उत्साह जबरदस्त दिखा।टीका लेने के लिए सुबह से ही छात्र छात्राओं ने अपनी हाथों में आधार कार्ड का फोटों कापी लेकर पंक्तिवद्ध विद्यालय परिसर में लगे थे।

12 वीं कलास की छात्रा स्मीता कुमारी,सोनी कुमारी,पूजा कुमारी, आरती कुमारी,स्नेहा कुमारी,इकरा फातमा,तब्बसुम,नाजो खातून आदि सहित छात्राओं ने बताया कि पिछले दिनों टीका खत्म हो गया था।जिसके कारण को आज दूसरे दिन घर से इतना दूर आना पड़ा।इसलिए अपना टीका लेने के बारी का इंतजार सुबह ही कर रही हूं ताकी कही कोरोना वैक्सीन खतम न हो जाए।टीकाकरण में गोरौल प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सारंगधर मिश्रा व विद्यालय के बड़ा बाबू विजय कुमार सिंह एवं शिक्षिका गुँजन कुमारी ने अपनी देख रेख में एएनएम अनिता कुमारी से टीका करण कराया।छात्राओं ने बताया कि टीका लेने में हमे कोई परेशानी नहीं हुई।प्रखंड के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों को कोरोना जैसे खतरनाक संक्रमण से बचने के लिए टीका जरुर लेना चाहिए।टीका लेने से कोई परेशानी नहीं होती है।

रिपोर्टर-मोहम्मद शाहनवाज अता