हसनपुरा गांव से 28 वर्षीय युवक लापता,परिजन परेशान
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के दक्षणी सागर सुल्तानपुर पैक्स अध्यक्ष हरिमोहन सिंह का 28 वर्षीय पुत्र आसुतोष कुमार अपने घर हसनपुरा से बीते 27 फरवरी से गायब है। युवक लाल सर्ट ,पैंट व काला जैकेट पहना हुआ है। रंग गेहुआ व हाइट पांच फीट छह इंच लम्बा है।युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।जिन्हें भी युवक दिखाई दे वे 9973804432 पर फोन करके सूचना देने का कष्ट करें।