Home

महाराजगंज से 29 तो गोरेयाकोठी से 24 उम्मीदवार है मैदान में

नामांकन के अंतिम दिन 20 उम्मीदवारों में नामजदगी का किया पर्चा दाखिल

सर्वजन हिताय पार्टी से जितेंद्र कुमार नामांकन करने जाते


महाराजगंज(सीवान)बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर महाराजगंज अनुमंडल के दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए हो रहे नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को 20 उम्मीदवारों ने अपना अपना नामजदगी का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। नामांकन के अंतिम दिन 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से 9 और 111 गोरियाकोठी विधानसभा के लिए 11 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया।

महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक डॉ.कुमार देवरंजन सिंह,महागठबंधन के तरफ से कांग्रेस से विजय शंकर दुबे,एनसीपी पार्टी से हरिकिशोर प्रसाद, निर्दलीय खादिम हुसैन,जनता दल राष्ट्रीय वादी पार्टी से सतेंद्र कुमार गांधी, निर्दलीय विश्वम्भर सिंह, सर्वजन हिताय पार्टी से जितेंद्र कुमार, निर्दलीय अभिमन्यु कुमार,निर्दलीय श्री कृष्ण सिंह ने पर्चा भरा। वहीं गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में देवेशकांत सिंह,निर्दलीय धर्मवीर सिंह,राजद से नूतन देवी,प्लूरल्स से जितेश कुमार सिंह,भारतीय इंसान पार्टी से इम्तेयाज़ मियां,निर्दलीय रामायण यादव,निर्दलीय जवाहर साह, निर्दलीय लालबाबू शर्मा, जागरूक जनता पार्टी से प्रमोद कुमार साहवाल, निर्दलीय मनोज कुमार सिंह, एनसीपी पार्टी से रविंद्र पांडे ने नामांकन किया। बताते चलें कि महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए अब तक कुल 29 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया है.वहीं गोरेयाकोठी विधानसभा से 24 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है