Homeदेशबिहार

प्रतियोगी गुरुकुल के 40 प्रतिभागियों ने सीटीईटी क्वालीफाई कर परचम लहराया

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर संत इनर दास के मठिया पर स्थित प्रतियोगिता गुरुकुल के 40 प्रतिभागियों ने सीटीईटी 2021 के प्रतियोगिता में क्वालीफाई कर परचम लहराया है।सीटीईटी क्वालीफाई करने के बाद ये सभी प्रतिभागी केंद्रीय विद्यालय व राज्य सरकार के द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षक के लिए पात्रता प्राप्त की है।प्रतियोगी गुरुकुल के संचालन राहुल सर ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने कठिन परिश्रम कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सफलता पाई है।जिसके लिए उन्हें बधाई है।उन्होंने बताया कि गरीब परिवार के मेधावी छात्रों को प्रतियोगी गुरुकुल एक रुपया फीस लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराता है।जिन प्रतिभागियों ने सीटीईटी में परचम लहराया है उनमें जागृति कुमारी,आंशिक कुमारी, जुली कुमारी, मजीद अली,मुकेश कुमार सिंह,प्रिया रानी,व्यूटी कुमारी, श्वेता सुमन,श्वेता ठाकुर, अरविंद कुमार, अरुण कुमार सहित शामिल है।