Homeदुर्घटनादेशबिहार

समस्तीपुर में अनियंत्रित बोलरो के रौंदने से 50 लोग घायल, पांच का स्थिति नाजुक

बिहार(समस्तीपुर)जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। जहां पूजा करने जा रहे लोगों को एक अनियंत्रित बोलरो ने रौंद दिया। सड़क किनारे मंदिर में 50 लोग भुइयां बाबा की पूजा करने जा रहे थे। इस दौरान रात्रि में करीब 12 बजे बिना लाइट के करीब 80 की स्पीड में एक अनियंत्रित बोलेरो भीड़ में प्रवेश कर गया और लोगों को रौंदते हुए निकल गई। घटना में घायल 5 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इनमें से 3 को पटना रेफर किया गया है। घायलों ने बताया कि बोलेरो का ड्राइवर नशे की हालत में था। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हैया चौक के समीप घटना हुआ। सभी घायलों को सदर अस्पताल समस्तीपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर भाग गया, हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने पीछा कर चालक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।घटना के बाद चालक भागने की कोशिश कर रहा था। जिसे लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हैया गांव की नीतू कुमारी, सत्यम कुमारी, रीना देवी, रीना चौधरी, निशा कुमारी, जगदीश महतो के अलावा गुड़िया कुमारी पातेपुर, आशा देवी सहदई वैशाली, राजा चौधरी महुआ,अमरजीत कुमार ताजपुर शामिल हैं।रविवार देर रात की बताई जा रही है।खबरों में घायल शिवकुमारी देवी के हवाले से बताया है कि रात करीब 12:00 बजे और हम काली स्थान पर पूजा करने के लिए गए थे। गांव के लोग पश्चिम से पूरब की ओर बढ़ रहे थे जबकि जबकि पूरब रोसरा की ओर से तेज रफ्तार में बोलेरो आ रही थी। कम से कम उसकी स्पीड 80 की रही होगी। भीड़ काफी थी चालक ने ब्रेक लगाया, लेकिन इसके बाद भी कई लोग गाड़ी की चपेट में आ गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। बोलेरो के ड्राइवर को भीड़ ने पकड़ लिया। और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया ।

नशे में था चालक,पुष्टि नहीं हुई है
घटना के बाद भीड़ ने चालक को घेर कर पकड़ लिया। इसके बाद गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। लोगों ने चालक के साथ मारपीट भी की। और इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों ने बताया कि चालक नशे में था। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि देर रात हुई इस घटना के बाद लोगों ने पीछा कर बोलेरो चालक को पकड़ लिया था। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।