Home

संक्रमण के 08 नये मामलों के साथ जिले में कोरोना के 53 एक्टिव मामले

होम आइसोलेशन में 49 व आइसोलेशन सेंटर पर 04 मरीज इलाजरत
जिले में अब कोरोना संक्रमण के संक्रमित हो चुके हैं 6861 लोग, 6789 हुए स्वस्थ

अररिया(बिहार)जिले में कोरोना संक्रमण अभी भी जारी है. मंगलवार को संक्रमण के आठ नये मामले सामने आये हैं. इस तरह जिले में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 6861 पर जा पहुंचा है. अलग बात है कि इसमें से 6789 मरीज संक्रमण से जुड़ी चुनौतियों को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण के हर दिन नये मामले सामने आ रहे हैं. लिहाजा संक्रमण की चपेट में आने का खतरा अब भी पूर्ववत बरकरार है. संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासनिक तौर पर जरूरी एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. लोगों में भी इसे लेकर जागरूकता देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों से जिले में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग सुनिश्चित कराने को लेकर सख्त प्रशासनिक कदम लगातार उठाये जा रहे हैं.
अब तक 03 लाख 96 हजार 139 लोगों की हुई जांच:
जिले में कोरोना संबंधी जांच के लिये अब तक 03 लाख 99 हजार 276 लोगों का सैंपल लिया गया है. इसमें से 03 लाख 96 हजार 139 लोगों का रिपोर्ट प्राप्त हो चुका है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीपीएम रेहान असरफ ने कहा कि प्राप्त जांच नतीजों में कुल 03 लाख 89 हजार 280 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुआ है. जांच रिपोर्ट के आधार पर अब तक जिले में 6861 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें से 6789 लोगों के पूरी तरह स्वस्थ होने की जानकारी उन्होंने दी. जिला स्वास्थ्य समिति की रिपोर्ट के मुताबिक जांच के लिये अब तक लिये गये 1233 जेनरल सैंपल में 83 का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है. तो 38 हजार 505 पुल सैंपल में 1311 का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है. जांच के लिये 17 हजार 277 ट्रूनेट सैंपल लिये गये हैं. इसमें 989 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. तो 03 लाख 42 हजार 261 रेपिड सैंपलों में से 4 हजार 478 का रिपोर्ट पॉजेटिव प्राप्त हुआ है.
हर दिन औसतन तीन हजार लोगों की हो रही जांच:
डीपीएम रेहान असरफ ने बताया जिले में औसतन हर दिन तीन हजार लोगों की जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि रोग को लेकर लोगों में जागरूकता आयी है. लिहाजा रोग संबंधी किसी तरह का लक्षण दिखने पर लोग कोरोना संबंधी जांच के तरजीह दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आयी है. फिलहाल जिले का पॉजेटिव रेट 1.72 है.
जिले में फिलहाल संक्रमण के 53 एक्टिव मामले:
जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 53 है. इसमें 49 संक्रमित होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं. तो 04 मरीज का इलाज फारबिसगंज के डाइट सेंटर पर बनाये गये विशेष कोविड केयर अस्पताल में चल रहा है. हर दिन सामने आ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिले में जांच की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ मास्क के उपयोग व व सोशल डिस्टेन्सिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने की हर संभव कोशिशें की जा रही है.

बचाव उपायों के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक:
कोरोना संबंधी मामलों पर चर्चा करते हुए सिविल सर्जन डॉ रूपनारायण कुमार ने कहा कि संक्रमण से जुड़े मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है. इसे लेकर संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं. बहरहाल प्रथम चरण में कोरोना टीकाकरण की सफलता को लेकर भी विभागीय तौर पर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं. प्रथम चरण में टीकाकरण की प्रक्रिया में सभी सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सा कर्मियों के साथ-साथ आईसीडीएस कर्मियों को शामिल करने की योजना है. इसके लिये संबंधित कर्मियों का डेटा बेस तैयार किया जा रहा है. अब तक दस हजार लोगों का डेटाबेस तैयार होने की जानकारी उन्होंने दी. उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन कर जरूरी तैयारियां की जा रही है. साथ ही संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सभी जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं.