Home

किशनगंज के मोतीबाग में दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर लगा कर 85 लोगों की हुई जांच

  • राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन
  • कालाजार, टीकाकरण, परिवार नियोजन व अन्य सेवाओं की दी गई जानकारी
  • 28 फरवरी तक शहर के 12 विभिन्न इलाकों में होगा कार्यक्रम , लोगों को किया जाएगा जागरूक

किशनगंज(बिहार)जिले में स्वास्थ्य सेवाएं सभी को बराबर मिल सके इसके लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस क्रम में शहरी क्षेत्रों के स्लम बस्तियों व झुग्गी झोपड़ी में गुजर-बसर करने वाले वंचित लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन चलाया जा रहा है। जिसके तहत शहर के विभिन्न इलाक़ों में विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत सबसे पहले जिला मुख्यालय स्थित मोतीबाग में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 85 लोगों को स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण किया गया। चार गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच करने के साथ-साथ कैल्सियम गोली वितरित की गई। साथ ही, शिविर में परिवार नियोजन के साधन की प्रदर्शनी तथा इच्छुक दम्पति को अस्थाई साधन माला इन, छाया गोली, निरोध प्रदान किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ,जिला , जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंन्धक डॉ मुनाज़िम, शशि जी ,बीएचएम अजय कुमार , स्वास्थ्य प्रशिक्षक राजीव कमल आदि उपस्थित थे l

शहर के विभिन्न इलाकों के लिए तिथिवार माइक्रो प्लान तैयार किया गया :
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया जिले में माइक्रो प्लान के तहत विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न इलाकों के लिए तिथिवार माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि शहरी स्लम बस्तियों, बस अड्डा, रेलवे ट्रैक किनारे जीवनयापन करने वाले परिवारों को विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में संचारी रोग, गैरसंचारी रोग, कालाजार, एएनसी जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन के साथ-साथ कोविड-19 की सेवाओं के सम्बंध में भी जानकारी दी जा रही है। ताकि, लोग इनको लेकर जागरूक हो सकें ।

शहर में 12 स्थानों पर करना है शिविर का आयोजन :
सदर प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंन्धक अजय कुमार ने बताया स्वास्थ्य शिविर में संचारी रोग से संबंधित जैसे- यक्ष्मा एवं अन्य की जांच की गई। साथ ही, जरूरी परामर्श दिए गए। इसके साथ ही गैर संचारी रोग मसलन – डायबिटीज, हाइपरटेंशन, मानसिक स्वास्थ्य आदि की जांच के साथ जरूरी सलाह दी गई। कालाजार एवं वेक्टर जनित रोग जैसे चिकनगुनिया डेंगू से संबंधित गर्भवती महिला की एएनसी जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने बताया मोतीबाग समेत 12 स्थानों पर आगामी 28 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसकी जानकारी आशा व एएनएम के माध्यम से संबंधित क्षेत्र के लोगों को दी जा रही है। जिससे अधिक से अधिक लोग इन शिविरों में शामिल होकर योजना का लाभ ले सकें।