Home

कोरोना टीकाकरण के प्रथम चरण में चिह्नित 90 प्रतिशत आईसीडीएस कर्मियों ने लगाया टीका

सिकटी व जोकीहाट प्रखंड में शतप्रतिशत आईसीडीएस कर्मियों ने लगाया टीका
गर्भवती, धात्री व गंभीर रोग से पीड़ित कर्मियों को छोड़ कर सभी ने लगाया टीका: डीपीओ

अररिया(बिहार)जिले में कोरोना टीकाकरण के पहले चरण की सफलता में आईसीडीएस कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।प्रथम चरण में टीकाकरण के लिये चिह्नित 4695 आईसीडीएस कर्मियों में 4202 कर्मियों का टीकाकृत किया जा सका।टीकाकरण के मामले में आईसीडीएस की उपलब्धि 89.50 फीसदी रही। इतना ही नहीं जिले के कुछ एक प्रखंड में टीकाकरण का पहला चरण बेहद सफल रहा। इसमें सिकटी व जोकीहाट प्रखंड का नाम शामिल है।जहां चिह्नित शत-प्रतिशत आईसीडीएस कर्मियों का टीकाकरण संपन्न हो सका।

सामूहिक प्रयास से मिली सफता:
टीकाकरण से संबंधित मामले की जानकारी देते हुए आईसीडीएस डीपीओ सीमा रहमान ने टीकाकरण मामले में विभाग की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की| उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मियों के सामूहिक प्रयास से यह उपलब्धि हासिल हुई।डीपीओ आईसीडीएस ने कहा कि गर्भवती व धात्री महिलाओं के साथ-साथ गंभीर रोग से पीड़ित मरीज को छोड़ कर विभाग से संबंद्ध सभी कर्मियों ने प्राथमिकता के आधार पर टीका लगवाया।कहा कि महामारी काल के शुरुआती दौर से ही आईसीडीएस कर्मियों ने संक्रमण से बचाव उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने व संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों को चिह्नित करने के साथ-साथ जरूरी विभागीय योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने के कार्यों का सफलता पूर्वक निवर्हन किया है।

सिकटी व जोकीहाट में शतप्रतिशत कर्मियों का हुआ टीकाकरण:

डीपीओ आईसीडीएस ने बताया कि प्रथम चरण में चिह्नित 4695 कर्मियों में से 4202 कर्मियों को बीते पांच फरवरी तक टीकाकरण का कार्य संपन्न हो चुका है।सिकटी व जोकीहाट प्रखंड के शतप्रतिशत कर्मियों का टीकाकरण हो चुका है।जोकीहाट में चिह्नित 392 की तुलना में 406 लोगों को टीका लगाया गया, तो वहीं सिकटी में चिह्नित 266 कर्मियों का शतप्रतिशत टीकाकरण संपन्न हो चुका है।इसके अलावा टीकाकरण मामले में पलासी प्रखंड की उपलब्धि 96.37 प्रतिशत, रानीगंज 84.29 प्रतिशत, नरपतगंज 80.61 प्रतिशत, कुर्साकांटा 97 प्रतिशत, फारबिसगंज 84.64 प्रतिशत, भरगामा 90.91 प्रतिशत व अररिया की उपलब्धि 88.99 प्रतिशत रही है।
टीका लगाने के बाद क्षेत्र के अन्य लोगों को किया जा रहा प्रेरित:
डीपीओ आईसीडीएस सीमा रहमान ने कहा कि बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कर्मियों ने प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाया है।टीका लगाने के बाद वे क्षेत्र के अन्य लोगों को भी इसे लेकर प्रेरित करने का कार्य कर रही हैं। इस कार्य में विभागीय तौर पर भी उन्हें जरूरी मदद उपलब्ध करायी जा रही है। ताकि आम लोगों के लिये टीकाकरण अभियान के संचालन के दौरान अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण संपन्न कराया जा सके।