Homeदेशबिहार

होली को लेकर थाना परिसर में सीओ की अध्यक्षता में शांति समिति की हुई बैठक

भगवानपुर हाट (सीवान) डीएम के निर्देश पर थाना परिसर में सीओ युगेश दास के अध्यक्षता में शांतिसमिति की बैठक की गई।सीओ ने कहा कि होली पर डीजे व अश्लील गाना बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध किया गया है।अफवाहों पर ध्यान न दे तथा किसी प्रकार की अफवाह फैले तो प्रसासन को सूचित करें। इस बैठक में बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि होली आपसी भाईचारे का पर्व है। इसे सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील किया।

वही उन्होंने ने विधि व्यवस्था को लेकर बताया कि होलिका दहन के दिन लोग पूजा पाठ करके बुढाई का दहन करें।वही क्षेत्र में अतिसंवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है।इस मौके पर प्रखड प्रमुख लखन मांझी,उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह ,एसआइ रामनाथ प्रसाद,राजेन्द्र प्रसाद यादव,एएसआई शशिभूषण सिंह,उमेश कुमार सिंह,अशोक राय,सतेंद्र यादव,बबन तिवारी,सुनील सिंह,हीरालाल मांझी,मुखिया शुशील कुमार मिश्र,सुजीत कुमार पांडेय,लक्ष्णदेव पटेल,बंगाली प्रसाद,अनवर मिया,कुंदरूस मिया,सलाउद्दीन सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।