Homeझारखंडदुर्घटनादेश

कोडरमा के बंद पड़े पत्थर खदान में गिरने से एक युवक की मौत

30 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन नहीं निकाल पाई शव

कोडरमा(झारखंड)जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के कुदरा श्मशान घाट के समीप बंद पड़े पत्थर खदान में डूबे 35 वर्षीय युवक रविंद्र कुमार मेहता की शव 30 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा शव निकाले जाने के लिए सकारात्मक पहल होता ना देखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कोडरमा गिरिडीह मुख्य पथ को महेशपुर चौक के समीप जाम कर दिया। जिसे सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।वहीं ग्रामीण तत्काल स्थानीय गोताखोरों व एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर तत्काल पानी से शव को निकालने की मांग पर अड़े हुए थे।उल्लेखनीय हो कि रविंद्र बुधवार को पत्थर खदान में नहाने गया था जहां खदान में उतरते समय उसके पैर फिसल जाने से गहरे पानी में जा गिरा जहां वह खदान के गहरे पानी में नीचे चला गया। मृतक डोमचांच नगर पंचायत में कचरा वाहन चलाने का काम करता था वहीं घटना के बाद नगर पंचायत प्रशासन की ओर से भी कोई सकारात्मक पाल नहीं की गई जिससे नगरवासी खासे से नाराज दिख रहे हैं।वहीं दूसरी ओर मामले को पूछे जाने पर एसडीपीओ ने बताया कि एनडीआरएफ की स्पेशल टीम बुलाने को लेकर प्रक्रिया जारी है देर रात तक एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच जाएगी।