Home

राष्ट्रीय जन जन पार्टी के रूप में अभिषेक कुमार ने किया पर्चा दाखिल

अभिषेक कुमार

महाराजगंज(सीवान)बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के लिए 9 अक्टूबर को जारी अधिसूचना के चौथे दिन मंगलवार को जदयू प्रत्याशी हेम नारायण साह के नामांकन के साथ खाता खुला। महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय में बनाएं गए नामांकन प्रकोष्ठ में 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह अपने प्रस्तावक के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ रामबाबू कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

एनडीए समर्थकों के बीच विधायक

जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह के नामांकन में समर्थकों का अपार भीड़ उमड़ी थी। नामांकन काफिला में महाराजगंज के जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह के साथ में बड़हरिया के वर्तमान विधायक व जदयू प्रत्याशी श्याम बहादुर सिंह, भगवानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश पांडे,मोहन कुमार पद्माकर आदि शामिल थे। हेम नारायण साह का काफिला कसदेउरा गांव स्थित अपने घर से चलकर महाराजगंज राजेंद्र चौक पर पहुंचा जहां सबसे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय महामाया प्रसाद सिन्हा के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए उसके बाद शहर भ्रमण करते हुए कर्पूरी चौक पर पहुंचे जहां पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पुरी ठाकुर के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए वहां से काफिला आगे बढ़ते हुए 10 बजे अनुमंडल कार्यालय पहुंचा।वही राष्ट्रीय जन जन पार्टी से महाराजगंज विधानसभा के लिए अभिषेक कुमार ने मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया।