Home

स्क्रुटनी के बाद 28 प्रत्याशी महाराजगंज के जंग के मैदान में

गोरेयाकोठी में स्क्रुटनी में सभी 24 प्रत्याशियों के नामांकन वैध


महाराजगंज(सीवान)बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में 112 महाराजगंज विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू कुमार और प्रवेक्षक सभी 29 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों का गहनता के साथ परीक्षण किया। परीक्षण में एक उम्मीदवार के द्वारा दो बार नामांकन पत्र दाखिल करने के चलते उनका एक नामांकन पत्र को निरस्त कर दिया गया। गौरतलब है कि जनता पार्टी के उम्मीदवार कामाख्या नारायण सिंह पहली बार 13 अक्टूबर को निर्दलीय पर्चा दाखिल किया था और दूसरी बार 15 अक्टूबर को जनता पार्टी के टिकट पर नामांकन दाखिल किया था। इस तरह महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से 28 उम्मीदवार मैदान में रह गए है। जिसमे एनडीए के तरफ से जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह,महागठबंधन के तरफ से कांग्रेस प्रत्यासी विजयशंकर दुबे,एलजेपी डॉ. कुमार देवरंजन सिंह,आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) के एजाज अहमद सिद्दीकी,राष्ट्रीय सहयोग पार्टी से राजीव कुमार उर्फ गांधी,जनाधिकार पार्टी(लो)विश्वनाथ यादव उर्फ ध्रुप यादव सहित 28 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है।111 गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र के सभी 24 नामांकन वैध पाए गए है। इस संबंध में निवासी पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रवीण कुमार ने बताया कि गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र के 24 उम्मीदवार एवं उनके प्रतिनिधि स्क्रुटनी के दौरान उपस्थित रहे है। स्क्रुटनी के दौरान सभी 24 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों का बारीकी से जांच किया गया जिसमें सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए।