Homeदेशबिहारराजनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को छात्र संगठन आइसा ने रास्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया

सारण(बिहार)छात्र संगठन आइसा ने पानापुर प्रखंड के बेतौरा , पिपरा गांव में मशाल जुलूस निकाल कर नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को रास्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। छात्र नेता अनुज कुमार दास के नेतृत्व में सैकड़ो छात्र युवा हाथो में मशाल और तख्तियां लिए रोजी दो रोजगार दो नहीं तो गद्दी छोर दो, देश के छात्र युवाओ के भविष्य के साथ खेलवाड़ करना बंद करो,निजीकरण करना बन्द करो , जैसे कई नारे लगा रहे थे अंत में सभा को संबोधित करते हुए आइसा नेता अनुज कुमार दास ने कहा नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं से यह कहते हुए वोट लिया था कि हम प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे।लेकिन इस सरकार ने रोजगार देने के बजाय रोजगार खत्म करने का विश्व रिकार्ड बना लिया है ।रेलवे, विश्वविद्यालय, कॉलेजों में तमाम सरकारी पद खाली पड़े हुए जिसे भरने के बजाय उसे खत्म कर देश के तमाम सरकारी कम्पनियों को निजी हाथों में सौप रही है। इसलिए अब देश के छात्र युवा जग चुके हैं। उन्होंने कहा कि दिन प्रति दिन जिस तरीके से देश के छात्र युवाओं में बेरोजगारी शिक्षा के निजीकरण, रेलवे के निजीकरण से मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोस बढ़ रहा है।इससे अब मोदी सरकार को जाना तय है। उन्होंने कहा कि निजीकरण को बंद किया जाय और भारत का संविधान देश मे बराबरी स्थापित करने के लिए पब्लिक सेक्टर को मजबूत बनाने की बात करता है। मोदी सरकार को उस पर अमल करना चाहिए। मशाल जुलूस में मिंटू कुशवाहा इनौस नेता परवेज आलम , रोबिन सिंह , विकाश कुशवाहा ,मुखलाल प्रसाद , जफीर अंसारी , सुदीश कुमार राम ,धर्मेंद्र राम, सहित सैकड़ो छात्र युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।