Homeदेशबिहारराजनीति

एआईएसएफ ने मोमबत्ती जलाकर किया विरोध

रोजगार को ले युवाओं के समर्थन में जमकर की नारेबाजी

युवा मांगे रोजगार,नहीं चाहिए नीतीश,मोदी सरकार

हजरत जन्दाहा(वैशाली)रोजगार को लेकर युवाओं के अभियान के समर्थन में आज ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बैनर तले छात्रों ने जन्दाहा के चांदसराय स्थित अंचल सह जिला सचिव के निजी आवास पर मोमबत्ती जलाया गया।इस दौरान छात्रों ने केंद्र एवं राज्य सरकार विरोधी नारे भी लगाए।बेरोजगारों को रोजगार देना होगा,रेलवे,एयरपोर्ट समेत सभी सार्वजनिक संस्थाओं को निजीकरण करना बंद करो,युवा मांगे रोजगार-नहीं चाहिए मोदी नीतीश कुमार, कदम-कदम पर लड़े हैं तुमसे,कदम-कदम पर लड़ेंगे तुमसे आदि रोषपूर्ण नारेबाजी की।मौके पर जिला सचिव उत्तम कुमार ठाकुर ने कहा रोजगार को लेकर युवाओं के अभियान को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने समर्थन किया है।सोशल मीडिया पर युवाओं के द्वारा एसएससी,रेलवे, बैंकिंग की नौकरियों को बचाने को लेकर मोमबत्ती जलाकर विरोध किया गया है।एआईएसएफ ने कड़े विरोध के बावजूद छात्रों की जान से खिलवाड़ कर परीक्षा लेने पर रोष जताते हुए परीक्षाओं पर तत्काल रोक लगा सभी विद्यार्थियों को इस महामारी की अवधि में प्रमोट करने,विद्यालय और महाविद्यालय में रिक्त पदों पर शिक्षकों की बहाली की जाए,रेलवे,बैंक, बीमा,पेट्रोलियम,एयरपोर्ट जैसे रोजगार के साधनों के निजीकरण पर रोक लगाया जाए, रिक्त पदों पर स्थाई नियुक्ति एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता की बहाली की जाए, सभी बड़े निजी अस्पतालों को राष्ट्रीयकरण करने की मांग की है।इस दौरान एआईएसएफ के जिला परिषद सदस्य शंकर पंडित,सुजीत कुमार महतो,राजेश कुमार अग्निहोत्री,दीपक कुमार ठाकुर आदि शामिल थे।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता