Homeदेशबिहार

सरकारी फल,सब्जी मंडी खोलने को ले डीएम को एआईएसएफ ने सौंपा ज्ञापन

वैशाली बिहार

हाजीपुर(वैशाली)ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के तीन प्रतिनिधिमंडल ने वैशाली जिलाधिकारी उदिता सिंह से मुलाकात कर मांगो का ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में मुख्य रूप से महुआ बाजार के फुटपाथी दुकानदारों के लिए सरकारी फल,सब्जी मंडी खोलने की मांग की।पिछले दिनों अतिक्रमण के नाम पर महुआ बाजार के ठेला पर फल ,सब्जी ,अंडा विक्रेता समेत सभी फुटपाथी दुकानदारों को प्रशासन द्वारा नष्ट कर दिया गया था।जिससे सभी दुकानदारों की रोजी रोजगार चली गई है।

पत्रकार से बातचीत करते हुए एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा की हम लोग पिछले कई दिनों से जाम की समस्या को लेकर आंदोलनरत थे।हम लोगों ने जो अपनी मांगे महुआ एसडीओ साहब के यहां दिया उसमें जब्त की हुई ट्रक को सड़क पर लगाना,पातेपुर रोड में अवैध टेंपो स्टैंड और बाजार के बड़े दुकानदारों के पास पार्किंग ना होना बताया लेकिन प्रशासन इन सारी बातों को नजरअंदाज कर गरीब दुकानदारों पर जाम का पूरा ठीकरा फोड़ते हुए उनके रोजगार के साथ उनकी दुकानों को भी छीनने का काम किया।जिलाधिकारी उदिता सिंह ने मांगों के जवाब में कहा की महुआ बाजार स्थित खाली सरकारी जमीन की जांच कर उन फुटपाथ दुकानदारों के लिए जगह देने का कार्य किया जाएगा।इस प्रतिनिधिमंडल में संगठन के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार,रौशन यादव और नारायण दास शामिल रहे।
रिपोर्टर – मोहम्मद शाहनवाज़ अता