Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

अल्ट्रासाउंड मशीन की नियमित संचालन न होने पर एआईएसएफ करेगी आंदोलन : प्रकाश कुमार

हाजीपुर(वैशाली)ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के तीन प्रतिनिधिमंडल ने वैशाली के सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन प्रसाद से मिलकर मांगों का ज्ञापन सौंपा।एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा की पिछले दिनों एआईएसएफ के आंदोलनों के पश्चात महुआ अनुमंडल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू किया गया था लेकिन फिर से मशीन का संचालन बंद है और अस्पताल प्रभारी भी अपने निजी क्लीनिक चलाने में मस्त हैं जिससे गरीब मध्यम वर्ग निजी अल्ट्रासाउंड में मनमाना पैसा देने को मजबूर है।इसके खिलाफ हमने एआईएसएफ के लेटर पैड से अल्ट्रासाउंड मशीन को संचालन के नियमों को सख्ती से लागू करने और प्रभारी के कार्यप्रणाली की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की।यदि हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो हमारा संगठन आंदोलन करने को विवश होगा।सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन प्रसाद ने छात्र नेताओं से विषय को गंभीरता से लेते हुए मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।इस प्रतिनिधिमंडल में एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार,विजय कुमार,चंदन कुमार आदि शामिल थे।