Homeझारखंडदेशविविध

एमो को आवेदन दे आजसू ने अनाज की कालाबजारी का लगया आरोप

बिरनी(गिरिडीह)आजसू पार्टी ने प्रखंड में पीडीएस अनाज की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच करने का आग्रह किया है। प्रखंड सह सचिव बबलू यादव ने बताया कि पूरे प्रखंड में अनाज की कालाबाजारी का धंधा धडल्ले से चल रहा है। डीलरों द्वारा कार्डधारियों को महीने में एक राशन दिया जाता है एवं दोनों राशन का अंगूठा लिया जाता है । कार्डधारी जब इसका विरोध करते हैं तो उसका कार्ड रदद् करवाने का डर देकर दोनों बार का अंगूठा ले लिया जाता है। पहला अंगूठा का राशन दे दिया जाता है एवं दूसरे अंगूठे के बारे में कहा जाता है कि दूसरा अंगूठा देंगे तभी दूसरा राशन आएगा। अगले माह जब इसके बारे में पता किया जाता है तो कहा जाता है अभी ऊपर से ही राशन नहीं आया है जब आएगा तो दे दिया जाएगा।जबकि डीलरों द्वारा उनका राशन कहीं बेच दिया जा रहा है। इस दौरान आजसू प्रखंड उपाध्यक्ष अमित गुप्ता,बरडीहा पंचयात समिति प्रतिनिधि श्रीराम यादव उपस्थित रहे।