Home

जिले में पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिये सभी जरूरी तैयारियां पूरी

अभियान के दौरान सात लाख 27 हजार बच्चों को पोलिया दवा पिलाने का है लक्ष्य
पोलिया की दवा पिलाने के लिये 1401 टीकाकरण दल व 213 ट्रांजिट टीम का हुआ गठन

अररिया(बिहार)जिले में प्लस पोलियो अभियान का दूसरा चरण 29 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. इसकी सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग जरूरी तैयारियों में जुट चुका है. ताकि अभियान के तहत शत प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण सफलता पूर्वक संपन्न कराया जा सके. अभियान की सफतला में आशा, ऑगनबाड़ी सेविका समेत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य कर्मियों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पोलियो चक्र की सफलता के लिये सुपरवाइजर, मॉनिटर समेत अन्य कर्मियों की टीम गठित की गयी है.

जिले के सभी प्रखंडों में पिलाई जाएगी पोलियो की दो बूंद दवा:
एसीएमओ डॉ सीपी मंडल ने से मिली जानकारी मुताबिक टीकाकरण अभियान का संचालन जिले के सभी प्रखंडों में किया जायेगा. इसे लेकर सभी जरूरी तैयारियों की जा रही है. शहरी क्षेत्र के टीकाकरण दल को जरूरी प्रशिक्षण का कार्य संपन्न हो चुका है. तो मंगलवार से जिले के सभी प्रखंडों में टीम वर्क का प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान हर दिन वर्किंग टीम द्वारा सभी पीएचसी में अपना रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे. पीएचसी के माध्यम से रिपोर्ट जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा.
सात लाख 27 बच्चों के टीकाकरण है लक्ष्य:
प्लस पोलियो अभियान के दौरान जिले के करीब सात लाख 27 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिये घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के लिये कुल 1401 दल गठित किये गये हैं. टीकाकरण अभियान की सफलता के लिये 213 ट्रांजिट टीम बनाये गये हैं. इसके साथ ही 35 मोबाइल टीम का गठन किया गया है. अभियान की सफलता के लिये कुल 517 पर्यवेक्षक बहाल किये गये हैं.

आशा व सेविका घर-घर जाकर बच्चों को पिलायेगी दवा:
पोलिया टीकाकरण अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है. जो अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने का काम करेगी. इतना ही नहीं दवा पिलाने के बाद बच्चों का नाम, बच्चे के माता-पिता का नाम, गृह संख्या सहित अन्य जानकारियां निर्धारित फार्मेट में भरकर विभाग को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उनके ऊपर सौंपी गयी है. पूरे दिन टीकाकरण से संबंधित रिपोर्ट शाम में संबंधित पीएचसी में जमा कराया जायेगा.

बस व रेलवे स्टेशन पर टीकाकर्मी रहेंगे तैनात:
यूनिसेफ के एसएमसी मुस्ताक आजम ने बताया कि अभियान के दौरान पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है. कोई बच्चा इससे वंचित नहीं रहे इसके लिये जरूरी तैयारियां की गयी है. अधिक से अधिक बच्चों को इस अभियान से जोड़ने के लिये शहर व गांव के व्यस्त चौक-चौराहे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित भीड़-भाड़ वाले अन्य जगहों पर टीकाकरण दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो बाहर से आने-जाने वाले बच्चों को दवा पिलाने का काम करेंगे. दवा पिलाने के बाद बच्चों के हाथों पर खास निशान लगाया जायेगा. ताकि एक बार दवा पिलाने के बाद किसी बच्चे को दोबारा दवा नहीं पिलायी जा सके.

अभियान के दौरान कोरोना गाइडलाइन का होगा अनुपालन:
पोलिया टीकाकरण अभियान के दौरान सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जारी गाइड लाइन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा. दवा पिलाने के दौरान कर्मी संक्रमण से खूद के बचाव का हर संभव उपायों पर अमल करेंगे. इसके लिये विभागीय अधिकारियों द्वारा कर्मियों को सभी जरूरी निर्देश दिये गये हैं.
संक्रमण से बचाव के लिये इन बातों का रखें ध्यान:

  • थोड़े-थोड़े समय बाद अपने हाथों की सफाई करें.
    हाथों की सफाई के लिये साबुन व एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का प्रयोग करें.
    भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज जरूरी है
    नियमित रूप से मास्क का सेवन संक्रमण से बचाव के लिहाज से महतत्वपूर्ण
    अनावश्यक रूप से नाक कान, मूंह को छूने से बचें
    सार्वजनिक जगहों पर थूकने से परहेज करें.