Homeदेशबिहार

कोरोना पर अपनी विचार व्यक्त किया अल्ताफ आलम राजू

वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए लांक डाउन का हो अनुपालन

छपरा (सारण) वैश्विक स्तर पर फैली माहामारी कोरोना के प्रकोप को कम करने व् बचाव के लिए मुख्यमन्त्री नितीश कुमार द्वारा लिया गया फैसला लॉक डाउन बिहार की जनता की जान की रक्षा के लिए सराहनीय कदम है।यह बाते सारण जिला जद यू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कही।उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री के इस फैसले से लोग आज दूसरे दिन भी अपने घरो में है।इससे कोरोना का प्रकोप हद तक नियंत्रित होगा।वही बाहरी आवागमन नही होंगे जिससे इस महामारी पर काबू पाया जा सकेगा।

उन्होंने आम जन मांनस से अपील किया है कि जितना हो सके परिजनों के साथ घर में हँसी ख़ुशी का माहौल बनाकर साफ़ सुथरा परिवेश में रहा जाय।संक्रमण से बचा जाए।अतिआवश्यक स्थिति में घर से बाहर मॉस्क का प्रयोग कर निकला जाए। वही जीवन रक्षी हर प्रकार की वस्तुएं व्यवस्थागत बाजारो में मिल रही है।कोरोना से हमे डरना नही है लड्ना है। एहत्यात बरतना बहुत जरूरी है।कही आने जाने अथवा लोग से मिलने जुलने से परहेज जरूरी है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की दिशा में हमारे जिला प्रशासन से लेकर प्रखड स्तर के पदाधिकारियो के कार्य सराहनीय है।जो जिला स्तर के सभी सीमाओ सहित अंदरुनी क्रियाक्लपो पर नजर बनाए हुए है।तभी हम लोग सुरक्षित है।