Homeदेशबिहार

अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी संघर्ष समिति ने दिया धरना

हाजीपुर(वैशाली)केंद्रीय श्रम संगठनों के द्वारा आहूत आगामी 28-29 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के लिए चरणबद्ध तरीके से बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपनी पूर्व की लंबित मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया।आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने बताया कि अपनी लंबित मांगों को लेकर आज यह धरना प्रदर्शन किया गया है।वहीं आगामी 8 मार्च को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के समक्ष धरना दिया जाएगा।वहीं 25 मार्च को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन होगी तथा 26 से 29 मार्च तक विधानसभा गेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।साथ ही 28 एवं 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल किया जाएगा।जिसमें राज्य के सभी आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे ।