Homeकृषिदेशबिहारराजनीति

कामता बाजार पर अपना किसान पार्टी की बैठक कर पार्टी के नीतियों पर चर्चा

बनियापुर( सारण )जिले के बनियापुर प्रखंड के कामता बाजार पर अपना किसान पार्टी का बैठक आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता त्रिगुना सिंह नें किया।बैठक में दर्जनों किसान शामिल रहे। अपना किसान पार्टी की मुख्य एजेंडा भारतीय क़ृषि नीति नियम को लागू करना,जल प्रबंधन की व्यवस्था करना और फसल बीमा आम एवं आवाम किसानों के लिए बनाना यह पार्टी की नियम और नीति है।

बैठक में कहा गया की सौ में सतर भाग हमारा, यानि सौ में सतर भाग किसानो की खेती पर सौ लोग राज करते है।अपना किसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे बिहार में तन मन से हर पहलू पर काम कर रही है।आने वाले आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी का टिकट देकर पूरे बिहार के सभी लोकसभा व विधान सभा के सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और पूरे ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी।

बैठक में सुरेश प्रसाद,अभिषेक सिंह,राजन कुमार,संजीव कुमार,अभिशेख सिंह कुशवाह,दीपक प्रसाद,रंजीत प्रसाद,अंकित कुमार,त्रिगुना सिंह,अमिताब पाल,उपेंद्र पाल,लालू कुमार,जंगली प्रसाद,बबलू कुमार सिंह सहित दर्जनों किसान बैठक में शामिल रहे।