Homeकृषिदेशबिहार

सहायक निदेशक पौधा संरक्षण ने लक्ष्मी खाद बीज दूकान की जांच करने से दुकानदारों में हरकंप

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र में यूरिया के काला बाजारी के शिकायत पर शुक्रवार को संयुक्त निदेशक शश्य सारण संजय कुमार के निर्देश पर सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सीवान सुशील कुमार और अनुमंडल कृषि पदाधिकारी महाराजगंज मुस्तफा अंसारी ने संयुक्त रूप से लक्ष्मी खाद बीज भंडार का जांच किया।जिसमे दोनों अधिकारियों ने यूरिया खाद सहित अन्य खाद के स्टॉक, बैच नंबर,वितरण पंजी सहित अन्य आवश्यक पंजी की जांच किया तथा दुकानदार गुड्डू कुमार रस्तोगी से पूछताछ में किया।

इसके उपरांत दोनों अधिकारियों ने शिकायतकर्ता सुरेंद्र राय के घर ठिकहा पहुंच शिकायतकर्ता सहित अन्य किसानों से पूछताछ किया।जिसमे शिकायतकर्ता सुरेंद्र राय ने लक्ष्मी खाद भंडार से 350 रुपया में एक पैकेट यूरिया बिना आधार के खरीदने की बात कही तथा अपने पास रखे यूरिया का पैकेट को दिखाया।इसके बाद अन्य किसानों से अधिकारियों ने बातचीत किया तथा दुकानदार के द्वारा दिए गए यूरिया के साथ जिंक का फोटो खींच कर अपने साथ ले गए। इस मौके पर प्रभारी कृषि पदाधिकारी सोनू कुमार,कृषि समन्वयक प्रमोद कुमार,राकेश कुमार और कृषि सलाहकार अब्दुल कादिर उपस्थित थे।जांच के उपरांत सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सुशील कुमार ने बताया की जांच रिपोर्ट संयुक्त निदेशक शाश्य सारण संजय कुमार को भेजी जाएगी।