Homeदेशबिहारविविध

बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भीम चेतना रथ निकालने का लिया गया निर्णय

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के साघर सुल्तानपुर गांव में शिक्षक मुन्ना राम के घर पर बहुजन समाज के चिंतकों की एक बैठक हुई।जिसमे आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती को धूमधाम से मानने का निर्णय लिया गया।

जिसमे जयंती के दिन भीम चेतना रथ के माध्यम से बाबा साहेब के विचारो को जन जन तक पहुंचाने कार्य किया जाएगा।इसके उपरांत बैठक में दियारा संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार मांझी के निधन के सूचना पर उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।बता दे की अनिल कुमार मांझी ने दियारा को गंडक नदी की त्रासदी से बचाने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया।बैठक में बीडीसी समसुल तबरेज अंसारी,शिक्षक बाबूलाल पासवान,परशुराम राम,सरोज पासवान,सुरेश यादव,कन्हैया कुमार कुशवाहा,सरपंच प्रभुनाथा यादव,सतेंद्र यादव,बबलू चौहान,शिवम राम,राजू राय,श्रीनिवास प्रसाद गौड़, डॉ.लियाकत अली,नागेंद्र राम,बिट्टू पासवान,पूर्व सरपंच परमेश्वर प्रसाद सहित दर्जनों लोग शामिल थे।