Home

संत रविदास महोत्सव के मौके पर भजन कीर्तन का आयोजन

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के हुलेसरा गांव में शनिवार की रात्रि में सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर तेरस राम के आवास पर संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर संत रविदास महोत्सव का आयोजन किया गया था।

जिसमे जिले के अलग अलग स्थानों से आए विद्वान वक्ता शामिल हुए।जिसमे भजन गायक पागल प्रदीप के द्वारा संतों के संत शिरोमणि रविदास जी लिखे भजन प्रभुजी तुम चन्दन हम पानी के प्रस्तुति पर स्रोता रातभर भक्ति रस में गोता लगाते रहे। वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाराजगंज के जिला पार्षद चन्द्रिका राम ने संत रविदास को समता मुलक समाज के निर्माता के रूप में याद किया।

उन्होंने ने कहा कि कोई जाति से बड़ा और छोटा नहीं होता है। जबकि कर्म से बड़ा और छोटा होता है।इस मौके पर राजद नेता अशोक राय,प्रखंड राजद अध्यक्ष बंगाली प्रसाद,पूर्व मुखिया सुखारी मांझी,हरिशंकर राम,बसपा नेता जफर अली,विजय कुमार, विरेन्द्र श्रीवास्तव, लक्ष्मण राम,मुखिया जयशंकर भगत,योगेंद्र यादव,सुरेश प्रसाद,राजेश्वर प्रसाद,अशोक गुप्ता,दिलकुमार राम,सरपंच प्रत्याशी नागमणि सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।