बिहार कौशल विकास मिशन के तहत प्रमाण पत्र का वितरण
तरवारा जीवी नगर सीवान थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित गंडक स्कूल के पास कुशल युवा कार्यक्रम में रविवार के दिन प्रमाण पत्र वितरण समाहरोह का आयोजन किया गया। जिसने 130 छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया।
इस कार्यक्रम में सिवान डी एस एम अजय कुमार ने कहा कि अगर छात्रों को अपना भविष्य सवारना है तो बढ़-चढ़कर बिहार कौशल विकास मिशन के तहत अपना एडमिशन ले। इस मौके पर सेंटर कोऑर्डिनेटर अरविंद कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष पचरुखी संजय कुमार शिक्षक संजय कुमार, तारकेश्वर चौरसिया, जयप्रकाश सिंह समाज सेवी नंदलाल प्रसाद,विजय कुशवाहा,विजय पटेल,अब्दुल करीम रिज़वी समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र मौजूद थे।