Homeदुर्घटनादेशबिहारविविध

बिजली के चिंगारी से लगी आग में पांच झोपड़ी सहित लाखों के संपति राख

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के देहरी गांव में शुक्रवार के मध्य रात्रि में बिजली के चिंगारी से लगी आग में पांच झोपड़ी जल कर राख हो गई।जिसमे गांव के मुन्ना साई,झुन्ना साई,मोहमद रफीक साई,मुख्तार साई और मजनू साई का झोपड़ी जलकर राख हो गया।जिसमे झोपड़ी में रखे सभी समान जल गए।जिसमे एक बाइक,दो साइकिल,नगदी,अनाज,कपड़ा सहित सभी समान जल गए है।जबकि झोपड़ी में बांधे 17 बकरी झुलसकर मौत हो गई है।आगलगी के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की रात्रि के करीब ग्यारह बजे जब सभी लोग सो गए थे।

तभी एका एक गांव में आग लगने पर चीख पुकार मचने लगा।इसे सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए।और आग को नियंत्रित करने का सामूहिक प्रयास होने लगा।लेकिन आग की लपट इतनी भयानक थी आस पास के घरों को अपने लपेट में लेने लगी थी।जिसे देखते हुए अग्नि समन को सूचना दी गई।जिसके आधे घंटे बाद तीन अग्नि समन गाड़ी पहुंची और आग पर नियंत्रित पाया।आगलगी में सबकुछ समाप्त होने के कारण पीड़ित परिवारों के सामने भोजन और सर ढकने का संकट गहरा गया है।वही आगलगी से प्रभावित परिवार को सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय ने तत्काल कंबल मुहैया कराया तथा प्रशासन से पीड़ित परिवारों तत्काल राहत उपलब्ध कराने की मांग की।वही सीओ रणधीर कुमार ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें तत्काल तिरपाल और प्रति परिवार 25 किलो अनाज उपलब्ध कराया है। आग बुझाने में अर्जुन ठाकुर,पूर्व मुखिया हरेश ठाकुर,जयप्रकाश राम,वकील शर्मा,धीरज कुमार, धंजय कुमार,मुकेश राम,लालाबाबू राम सहित दर्जनों लोग शामिल थे।