Homeदेशबिहारराजनीति

मांग पूरी नहीं होने पर सभी पार्टी से लोहार जाति के नेता देंगे इस्तीफा :सुजीत शर्मा


भगवानपुर हाट(सीवान) लोहार कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष का सुजीत कुमार शर्मा उर्फ बुलेट शर्मा के मंगलवार की शाम पटना से भगवानपुर पहुंचने पर समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया। वे लोहार समाज द्वारा पटना में आयोजित धरना में शामिल होकर लौटे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गर्दनीबाग में तीन अप्रैल को हुए धरना प्रदर्शन में पूरे प्रदेश के लोहार समाज के लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में लोहार जाति की संख्या लगभग 40 लाख है। खतियान में लोहार जाति का नाम अंग्रेजी हुकूमत से पहले से हीं चला आ रहा है।जिसे अंग्रेजी में लोहरा लिखा जाता है। लेकिन बिहार सरकार के जातीय जनगणना में कॉलम 14 पर कर्मकार (कमार) की उपजाति में लोहार को रखा गया है। उन्होंने कहा कि लोहार मूल जाति होते हुए जातीय गणना में उन्हें उपजाति में शामिल किए जाने का जोरदार ढंग विरोध किया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को उपजाति में नहीं बल्कि लोहार जाति में जनगणना करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोहार जाति को एसटी की सूची में शामिल करने का समर्थन करते हुए लोकसभा में इस मुद्दे को सांसद रामकृपाल यादव,कविता देवी,जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, रमा देवी, सुशील कुमार सिंह ने इस मुद्दे को रखा है। विधानसभा में बीजेपी विधायक पवन जायसवाल, गायत्री देवी, संजय सिंह, अर्जुन कुमार, डॉ. मिथिलेश कुमार ने बिहार विधानसभा में इस मुद्दे उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं, तो वे हमलोगों की समस्याओं का समाधान अवश्य करेंगे। उन्होंने कहा कि लोहार जाति के समस्या का समाधान करने वाली पार्टी को हीं आने वाले आगामी चुनाव में हमारा समाज समर्थन करेगा। उन्होंने राज्य व केन्द्र सरकार को आगाह करते हुए कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर सभी दलों से हमारी जाति के नेता इस्तीफा देंगे। मौके पर विजय शर्मा, श्रीनिवास शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, मुन्ना शर्मा, लालबाबू शर्मा, नागमणि शर्मा व अन्य लोग थे।