Home

कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

  • पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगा टीका
  • आम नागरिकों के टीकाकरण हेतू स्थल चयन व वैक्सीनेशन रखरखाव के सुदृढ व्यवस्था की दी गई जानकारी

पूर्णिया(बिहार)कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जरूरी तैयारियां जोरों से चलाई जा रही है. टीकाकरण के लिए जरुरी तैयारियों और सम्बंधित दिशा निर्देशों की जानकारी देने के लिए सभी प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रतिरक्षण कार्यालय के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया. आयोजित प्रशिक्षण में सभी अधिकारियों को टीकाकरण के पूर्व की जाने वाली तैयारी और टीकाकरण के दौरान व उसके बाद के कार्यों को सुचारू रूप से निष्पादित करने की जानकारी दी गई. आयोजित प्रशिक्षण की अध्यक्षता करते हुए जिला सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने सभी अधिकारियों को सभी स्तर पर तैयारियों की समीक्षा करने, कोल्ड चैन भंडारण और कोविन एप में दर्ज आंकड़ों का मूल्यांकन करने, वैक्सीन एवं लॉजिस्टिक के रखरखाव और वितरण की नियमित समीक्षा करने आदि का निर्देश दिया गया. प्रशिक्षण में डीआईओ सुभाष चन्द्र पासवान, यूनीसेफ एसएमसी मुकेश गुप्ता, यूनीसेफ सलाहकार शिव शेखर आनंद, डब्लूएचओ एसएमओ अनिसुर रहमान भुइयां, भीसीसीएम सोमेश कुमार के साथ ही सभी प्रखंड के एसीएमओ, बीसीएम व बीएचएम उपस्थित रहे.

विभिन्न स्थानों पर बनाये जाएंगे टीकाकरण स्थल :
प्रशिक्षण में सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने कहा प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकृत किया जाएगा. उसके लिए सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल आदि में कैम्प लगाया जाएगा. निजी स्वास्थ्य केंद्रों में जहां 100 से अधिक कर्मचारियों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी, वहां कैम्प लगाया जा सकेगा. इसके अलावा आम लोगों के लिए विद्यालयों, सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत/नगर पालिका भवन के साथ-साथ टेंट आदि अस्थायी संरचनाओं की भी व्यवस्था टीकाकरण के लिए की जाएगी. सिविल सर्जन ने कहा यदि टीकाकरण स्थल स्वास्थ्य संस्थानों में आयोजित किया जाएगा तो इसे रोगी देखभाल क्षेत्र से अलग रखना सुनिश्चित करें. आम नागरिकों के लिए टीकाकरण स्थल की पहचान जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किया जाएगा.

टीकाकरण स्थल पर रहेगी पर्याप्त व्यवस्था :

प्रशिक्षण में अधिकारियों को टीकाकरण स्थल पर पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया है. टीकाकरण स्थल पर प्रवेश व निकास द्वार अलग अलग होगा. स्वच्छ हवा की उपलब्धता के लिए खिड़कियाँ टीकाकरण स्थल पर उपलब्ध होने चाहिए. टीकाकरण हेतु 3 अलग अलग कक्ष बनाए जाने हैं जिसमें प्रतीक्षालय, टीकाकरण व अवलोकन कक्ष उपलब्ध होंगे. प्रतीक्षालय कक्ष में लाभार्थियों के बीच सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाना है. प्रवेश द्वार पर हाथ के स्वच्छता की व्यवस्था, 6 फीट की शारीरिक दूरी, मास्क का उपयोग आदि उपलब्ध कराई जाएगी. टीकाकरण कक्ष में एक समय में केवल एक ही व्यक्ति को प्रवेश करने की अनुमति होगी. टीकाकरण के बाद लाभार्थियों को 30 मिनट तक टीकाकरण स्थल पर रहते हुए किसी तरह की किसी प्रकार की परेशानी होने पर चिकित्सक से तुरंत जांच करवानी है.

सशक्त टीकाकरण हेतु कराएं जागरूक :
प्रशिक्षण में सिविल सर्जन ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया है. कोविड-19 के टीकाकरण सम्बंधित गलत सूचनाओं को रोकने के लिए स्थानीय समुदाय के प्रतिनिधि व धार्मिक संगठनों की सहायता लेने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है.