Home

भूमि विबाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष दो महिला सहित छह घायल, एक रेफर

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के सहसराँव पंचायत के हुलेसरा गांव में भूमि विबाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया।जिसमें दोनों पक्ष से दो महिला सहित छह लोग घायल हो गए।घायल में एक पक्ष से बिंदा देवी पति देवनाथ राय,धुरेन्ध्र राय व निशा कुमारी पिता विनोद राय बलहा हुई है। जबकि दूसरे पक्ष से कृष्णा राय पिता दहारी राय,अशोक राय,सतेंद्र यादव पिता कृष्णा राय घायल हुए है। सभी घायलों का इलाज के लिए सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में लाया गया।जिसमें धुरेन्ध्र राय की स्थिति चिंताजनक होने पर बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने सीवान रेफर कर दिया।

दोनों पक्षों से भूमि विबाद को लेकर मारपीट के मामले में थाना में आवेदन दिया है। जिसमे एक पक्ष से बिन्दा देवी ने आवेदन देकर गांव के ही कृष्णा राय,रानी कुमारी, धर्मेन्द्र राय,सतेंद्र राय,अशोक राय,दीपक राय को आरोपित करते हुए बताया है कि मेरे जमीन को जबरदस्ती कब्जा करने के नियत से लाठी,डंडा व लोहा के रॉड से हमला कर घायल कर दिया तथा बेढी में आग लगा दिया।जबकि दूसरे पक्ष से कृष्णा राय ने आवेदन देकर देवनाथ यादव,धुरेन्ध्र यादव,नागेन्द्र यादव,बिन्दा देवी को आरोपित करते हुए बताया है कि रजिस्ट्री के जमीन से कब्ज हटाने के लिए बोला गया तभी देवनाथ राय ने पिस्टल लेकर जान से मारने की धमकी देने लगे। जबकि अन्य लोग सोना का चैन व दो मोबाइल छिनने तथा धारदार हथियार से हमला कर घायल करने का आरोप लगया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।