Home

बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ बनियापुर में कैंडिल मार्च

सारण(बनियापुर)बिहार में बढ़ते हत्या के विरोध में एकजुटता दिखाते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।महात्मा बुद्ध की धरती बिहार सत्य और अहिंसा के लिए जानी जाती है। लेकिन वर्तमान में हत्या बलात्कार और शोषण चरम प्राप्ति की ओर है। हाल ही में मुजफ्फरपुर की घटना ने अहिंसा की धरती को शर्मसार कर दिया । भीम आर्मी अध्यक्ष सरोजनीत जॉन पसवान की निर्मम हत्या मामूली विवाद में कर दिया गया। बुद्ध की शांति प्रिय धरती कलंकित हो गया। वहीं दूसरी तरफ जलालपुर के रहने वाले इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रुपेश सिंह की पटना में हत्या प्रशासन और सरकार पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। जिसमें अभी तक मुख हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है । आज भी यह खबर आई है कि मोतिहारी में किसी कार शोरूम के मालिक या मैनेजर अभिषेक सिंह की गोली मारकर हत्या कर दिया गया है जिसका जनता में आलोचना और घोर विरोध हो रहा है।प्रखंड के जागृत क्रांतिकारी युवाओं बुद्धिजीवी समाज के लोगों ने बनियापुर प्रखंड मुख्यालय के क्रीड़ा मैदान में एकत्र होकर बिहार में हो रहे हत्या बलात्कार और शोषण का विरोध किया और इस तरह के घृणित घटनाओं को समाज के लिए काला धब्बा बताएं। बुद्ध की शांति और अहिंसा प्रिय धरती को कलंकित होने से बचाने के लिए सभी ने शपथ ली तथा कैंडिल जलाकर भीम आर्मी के दिवंगत नेता सरोजनीत जॉन पासवान एवं रूपेश सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का शांति मौन धारण कर शोक सभा की समाप्ति की। उपस्थित सभी गणमान लोगों ने यह तय किया की आने वाले रविवार दिनांक 24 जनवरी 2021 को समय 4:00 बजे शाम को बनियापुर प्रखंड मुख्यालय के खेल के मैदान में हजारों की संख्या में हिंसा के विरोधी एवं शांति के संस्थापक समाज के बुद्धिजीवी क्रांतिकारी साथी एकत्र होंगे एवं शांतिपूर्ण तरीके से बनियापुर बाजार में कैंडल मार्च निकाला जायेगा।श्रद्धाजंलि सभा मे प्रभु प्रियदर्शी,जंग बहादुर जी,फागुनी राम, परमात्मा राय,अजय कुमार,बिकेश बौद्ध,पिंटू सिंह उर्फ सुभाष सिंह, यमुना राम,अवध कुमार, अभियंता गोविंद कुमार,राकेश,पिंटू,श्रीभगवान लालबाबू राम,कामेश्वर कश्यप,अभिनाश कुमार, बिक्रम चौधरी पत्रकार सहित लगभग पचासों गणमान्य लोग उपस्थित थे।