Homeदेशबिहार

पृथ्वी दिवस पर सीएम संवाद का लाइव प्रसारण किया गया

भगवानपुर हाट(सीवान)बिहार पृथ्वी दिवस पर शुक्रवार को प्रखंड परिसर के मनरेगा भवन के सभागार में सीएम के जल-जीवन-हरियाली अभियान के शुरुआत का लाइव प्रसारण किया गया। यह कार्यक्रम मनरेगा ग्रामीण विकास विभाग पटना के आयुक्त के आदेश पर डीएम ने पत्र जारी कर  मुख्यमंत्री के नये अभियान के शुरुआत का सीधा प्रसारण करने की जिम्मेवारी प्रखंड के मनरेगा पीओ को दिया गया था। इस आदेश पर प्रखंड के जीविका दीदीयों, जनप्रतिनिधियों,मनरेगाकर्मियों ने सीएम के भाषण का सीधा प्रसारण को सुना व देखा।

सीएम के भाषण का सीधा प्रसारण को सुनते हुए जीविका दीदी

इस प्रसारण के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से सीधा संवाद किया। इस संवाद में उन्होंने जीवन को बचाने के लिए जल और हरियाली को जरूरी बताया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जल है तो जीवन है, और जल बचेगा तभी हरियाली बचेगी। उन्होंने कहा कि कुएं को पुनर्जीवित करें ताकि गिरते जल स्तर को बचाया जा सके। जलवायु में बढ़ते प्रदूषण के प्रभाव के चलते भूजलस्तर नीचे जा रहा है। उन्होंने ऊर्जा के लिए वैकल्पिक ऊर्जा के तौर पर सोलर प्लांट लगाने को कहा। मानव जीवन को बचाने के लिए जल और हरियाली के संरक्षण के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इसके लिए उन्होंने पौधरोपण पर विशेष बल दिया। मौके पर बीडीओ डॉ. अभय कुमार,जीविका बीपीएम ईश्वरचन्द्र कुशवाहा, मुखिया राजीव कुमार, सुशील कुमार मिश्र, सुभाष सिंह, जिला पार्षद सुशील कुमार डब्ल्यू, नेटवर्क इंजीनियर वसीउल्लाह खां, इम्तेयाज खां, लेखपाल बीरेन्द्र प्रसाद, जेई अभय कुमार मिश्रा, पीआरएस विनोद कुमार, अनिल कुमार, सतीश कुमार, चंदेश्वर सिंह, राजवंश सिंह, जीविका दीदियां आदि मौजूद थे।