Homeदेशबिहारराजनीति

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए सबसे ज्यादा काम किया है : कुशवाहा

वैशाली जिले के अल्पसंख्यक बुद्धजीवियों की टीम ने जदयू प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाक़ात,विभिन्न मुद्दो पर हुई बात

हाजीपुर(वैशाली)वैशाली जिले के अल्पसंख्यक बुद्धिजीवियों की एक विशेष बैठक आज जनता दल यूनाइटेड के प्रदेशअध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के पैतृक आवास पर हुई। जिसमें पूरे बिहार में अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम किया है।

जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। बीजेपी में रहने के बावजूद उन्होंने कभी भी बिहार में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा नहीं होने दिया।वे बातों से ज्यादा काम में विश्वास रखते हैं। उन्हें समाज में काम करने वाले लोग सबसे ज्यादा पसंद हैं।नफरत और उकसावे की बात कहने वालों से दूर रहते हैं और वैसे व्यक्ति को पूरे बिहार में कहीं भी पनाह नहीं लेने देते हैं।

इसलिए बहुत से लोग उन्हेअल्पसंख्यकों का सच्चा मसीहा कहते हैं।इस अवसर पर वैशाली के अल्पसंख्यक बुद्धिजीवियों ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा से पुरजोर मांग की है कि अबूबकर सिद्दीकी जनता दल यू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का एक सक्रिय युवा नेता के साथ एक राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता भी है उन्हें बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष बनाया जाए।इसके अलावा बुद्धिजीवियों ने कहा है कि श्री सिद्दीकी के पास बोर्ड को सुचारू रूप से चलाने की पूरी क्षमता और शक्ति है।उन्हें कई संगठन चलाने का भी अनुभव प्राप्त है।

मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति होती है तो मदरसा बोर्ड का खोया हुआ प्रतिष्ठा पुनः बहाल होगा और वास्तव में बोर्ड भी दिन दुगनी रात चौगुनी विकास करेगा। वैशाली जिले के बुद्धिजीवियों की एक टीम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी से भी मांग की है कि वैशाली जिले के जाने-माने नेता,राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता अबूबकर सिद्दीकी को मदरसा बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया जाए।

क्योंकि अभी तक मदरसा बोर्ड की जिम्मेदारी वैशाली के किसी भी राजनीतिक नेता को नहीं दी गई है।जबकि जनता दल यूनाइटेड संगठन को वैशाली के आम लोगों ने और खासकर अल्पसंख्यकों ने मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है।इस अवसर पर वैशाली जिले के अल्पसंख्यक बुद्धिजीवियों की टीम में मोहम्मद निसार,मोहम्मद साबिर हुसैन, डॉक्टर मुहम्मद सलीम,मुखिया मोहम्मद मुख्तार,मौलाना क्यामुद्दीन,मास्टर कमालुद्दीन,कारी असगर अली,मौलाना नियाज अहमद कासमी,मौलाना वहाजुल होदा कासमी,कारी जावेद आलम इरफ़ानी,मौलाना सदरे आलम नदवी,मौलाना फ़िरोज़ आलम नदवी,अबू ज़कवान इत्यादि शरीक रहे।