Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

जल्द पूरी करें परिक्षार्थियों का टीकाकरण,डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को दिया टास्क

हाजीपुर(वैशाली)समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी। इस समीक्षा में स्वास्थ्य के हर पहलू पर जिलाधिकारी ने गहनता से संबंधित अधिकारी से वर्तमान अद्यतन स्थिति के बारे में पूछताछ की।

जिलाधिकारी ने मैट्रिक परीक्षार्थियों के टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। जिसमें उन्होंने महनार, बिदुपुर, हाजीपुर ग्रामीण, गोरौल, लालगंज, राघोपुर तथा पटेढ़ी बेलसर में टीकाकरण का आंकड़ा असंतोषजनक पाया। जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने खराब प्रदर्शन वाले प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी तथा हेल्थ प्रबंधक का वेतन रोकने का आदेश दिया। वहीं परिक्षार्थियों के टीकाकरण में बेहतरीन कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।  

टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश:
जिलाधिकारी उदिता सिंह ने कोविड टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया और सिविल सर्जन तथा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को टीकाकरण की संख्या में इजाफा करने को कहा। मालूम हो कि दिसंबर तक जिला राज्य में कोविड टीकाकरण मे 15 वें नंबर पर था। वहीं अब जिले की रैकिंग राज्य में 18 वें स्थान पर आ पहुंची है। सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार मोहन ने जिलाधिकारी को बताया कि जिले में प्रतिदिन 6500 कोविड जांच हो रही है। वहीं अभी जिले में कोविड के  सक्रिय संक्रमितों की कुल संख्या 370 है।

एनसीडी स्क्रीनिंग ठीक करने का निर्देश:
जिलाधिकारी के द्वारा एनसीडी स्क्रीनिंग में स्थिति असंतोषजनक पायी गयी। जिसे राज्य के औसत के बराबर लाने को कहा गया। इसके अलावे जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव, प्रसव पूर्व जांच, परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधन के बारे में जाना। इसके अलावे जिलाधिकारी ने नियमित टीकाकरण की स्थिति को और मजबूत करने को कहा। पेशेंट सर्विस की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारीने आउटडोर पेशेंट के एचीवमेंट को और बढ़ाने का निर्देश दिया। वहीं कोविड के मद्देनजर ऑक्सीजन तथा डॉक्टर के साथ बेड की आपूर्ति भी ससमय रखने को कहा गया। इस समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार मोहन ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों और सुझावों का अक्षरस: पालन किया जाएगा। हम जिले में एक बेहतर स्वास्थ्य माहौल बनाने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगें। मौके पर जिलाधिकारी, सिविल सर्जन,एसीएमओ, एनसीडीओ, डब्ल्यूएचओ तथा अन्य विभागीय लोग मौजूद थे।