Homeदेशबिहार

सैदपुर में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

सारण बिहार

दरियापुर प्रखंड के सैदपुर नगर पंचायत के सैदपुर गांव में कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विकास मित्र संघ जिला सचिव माया देवी द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष – धर्मेंद्र कुमार ,बाल विकास परियोजना सहायक – कुमारी रेखा उपस्थित थे। स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को 3 माह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिए और बताया कि ये प्रक्षिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा।

बता दें कि यह प्रशिक्षण शिविर दिसंबर 2021 से लेकर फरवरी 2022 तक चलेगा ।

जिसमें क्षेत्र के युवा व युवतियां कंप्यूटर की प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। नेहरू युवा केंद्र ,सारण ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वधान में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल, सैदपुर के आयोजन में कंप्यूटर का व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होने से पंचायत के युवा व युवतियों में खुशी की लहर है। जिला सचिव माया देवी ने कही कि इस प्रशिक्षण शिविर से विभिन्न क्षेत्र की युवा व युवतियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा और वह कंप्यूटर का जानकारी प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनेंगे। मौके पर प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार ,डॉक्टर शिवलाल,पूर्व एनवाईभी राजीव कुमार ,शिक्षक गौतम कुमार, डीलर केदार नाथ राम, समाजसेवी अमर नाथ राम,ओंकार नाथ ,दीक्षा रानी ,परी रानी,नेहा ,रवि समेत दर्जनों उपस्थित थे।