रसोइया के याद में विद्यालय परिसर में शोकसभा आयोजित
भगवानपुर हाट (सीवान)प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय जुआफर के परिसर में रसोइया के याद में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार के नरेतृत्व में शोकसभा आयोजित किया गया। बता दे कि बीते ग्यारह अगस्त को विद्यालय की रसोइया राजदेव साह का हिर्दयगति के रुकने से मृत्यु हो गयी। रसोइया अपने पीछे पत्नी व दो लड़कों को छोड़ गए है। जिसमे दोनो बच्चों का शादी हो चुका है।
इस शोकसभा में विद्यालय परिसर में सभी शिक्षक,छात्र व रसोइया ने दो मिनट खड़े होकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। वही प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बतया की रसोइया के मृत्यु होने से विद्यालय परिवार को बहुत ही नुकसान हुआ है। इस शोकसभा में सहायक शिक्षक मुन्ना कुमार,प्रेम प्रकाश,प्रेम पुतुल,आफताब आलम,विनय कुमार,संजय कुमार यादव,विनय प्रसाद,आलोक कुमार,संजय कुमार बैठा,हरिकिशोर प्रसाद,बृजकिशोर प्रसाद,रूबी कुमारी,अनिता कुमारी,उर्मिला कुमारी व सभी रसोइया सहित सभी छात्र उपस्थित थे।