Homeदेशबिहार

युवा समाजसेवी मधु के असामयिक निधन पर क्षेत्र में शोक


भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर हाट गांव के युवा समाजसेवी मद मोचन मृनाल उर्फ मधु का 36 वर्ष का असामयिक निधन होने पर क्षेत्र में शोक और उदासी छाई है।

मधु को अंतिम विदाई देते प्रतिनिधि

इनके निधन की खबर मिलते ही सारण प्रमंडल से इनके चाहने वाले सभी लोग अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर भीड़ उमड़ पड़ी।तथा बाजार के सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर दिए।कम उम्र में ही मद मोचन मृणाल उर्फ मधु ने समाज के गरीब तबके के मद्दत में अगे रहते थे।इन्ही सेवा को देखते हुए लोगों ने इनके भाभी चंदनी कुमारी को सोंधानी पंचायत का मुखिया चुना था। बीते स्थानीय निकाय के विधान परिषद चुनाव के उपरांत गर्दन में दर्द की शिकायत होने पर इलाज के लिए पटना गए थे।जहाँ चिकित्साकों ने जांच पड़ताल के लिए एम्स दिल्ली रेफर कर दिया था।जिसमे दिल्ली एम्स के चिकित्सकों ने जांच में रीढ़ में गांठ का लाइलाज बीमारी सामने आई।जिसका उपचार अबतक के मेडिकल साइंस में नहीं है।एम्स के चिकित्सकों ने सर्जरी के बाद पूरा शरीर लकवा ग्रस्त होने की सम्भावना व्यक्त की थी।इसके बाद इन्होंने अमेरिका सहित अन्य देशों के चिकित्सकों से सम्पर्क किया।लेकिन कोई कारगर उपचार नहीं मिला।इसके बाद होमियोपैथी का इलाज चल रहा था।लेकिन सफलता नहीं मिली।इनसे अंतिम दर्शन के लिए पूर्व विधायक हेम नारायण साह,जिला परिषद सदस्य फजले अली,सुशील कुमार डब्ल्यू,मोमेंद्र राय,मुखिया सुभाष सिंह,ब्रह्मा साह,समाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास यादव,विकास सिंह,हसमुद्दीन अंसारी,मनोज यादव,जदयू नेता अशोक कुमार शर्मा,रंजीत कुमार यादव,जफर अली,पूर्व मुखिया भुनेश्वर राय,मुकेश चौधरी,शिक्षक सियाराम प्रसाद,सहित हजारों लोग शामिल थे।