Home

संविधान बचाने के संकल्प के साथ मनाया गया संविधान दिवस

सरसैया गांव के छोटे छोटे बच्चों ने मनाया संविधान दिवस

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय के गणेश विवाह भवन में गुरुवार को बीएसपी नेता जफर अली के अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया। इस मौके संविधान व बाबा साहब डॉ. बीआर अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना हम भारत के लोग को पढ़कर संविधान को बचाने का संकल्प लिया गया। इसके उपरांत बक्ताओ ने संविधान के निर्माण व महता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा आगामी 06 दिसम्बर को बाबा साहेब डॉ. बीआर अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस मनाने को लेकर चल रही तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई।

वही प्रखंड क्षेत्र के रससैया गांव में छोटे छोटे बच्चों ने संविधान दिवस पर बाबा साहेब चित्र पर माल्यार्पण कर संविधान व आरक्षण की व्यवस्था को बचाने का संकल्प लिया।ब्रह्मस्थान गांव के जय माँ सरस्वती कोचिंग संस्थान के संचालक प्रमोद कुमार राय ने छात्रों के साथ संविधान की प्रस्तावना हम भारत के लोग का पाठ किया।

इस मौके पर आजाद समाज पार्टी(का) के नेता एजाज अहमद सिद्दीकी, लालबाबू राम,मुकेश कुमार राम,सुरेंद्र प्रसाद,अजय कुमार राय,श्रीभगवान राम,परमेश्वर प्रसाद,प्रेमप्रकाश राम,लडन खां,ध्रुव बैठा,मोहन राम,मुन्ना हुसैन, लक्ष्मण राम,रामेश्वर राम,जयप्रकाश राम,ओमप्रकाश राम,सुदामा राम,राजेश राम, सृष्टि प्रिया, अक्षत पासवान,गोपी राम, सनोज राम, धुमन मांझी, भीम कुमार, सीमरन कुमारी आदि शामिल थे।