Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

बिहार में कोरोना ने पकड़ी तेज रफ्तार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी,पत्नी,बेटी/बहु सहित 18 संक्रमित

पटना:बिहार में कोरोना की रफ्तार लगातार तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को बिहार में 344 नए मामले आए हैं। इसके बाद अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1385 पहुंच गया। एनएमसीएच में कोरोना विस्फोट हो गया। 72 डॉक्टर और स्टाफ भी शामिल हैं।

एक सप्ताह पहले ब्राह्मण-दलित में भोज में परोसा था खाना जीतन राम मांझी का पॉजिटिव होना इसलिए भी अहम है क्योंकि उन्होंने 7 दिन पहले ही अपने पटना स्थित आवास पर दलित-ब्राह्मण भोज कराया था। उनके इस भोज में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। पार्टी के नेताओं के साथ कार्यकर्ता और आमलोग भी शामिल हुए थे। भोज में जीतनराम मांझी ने ना सिर्फ नेताओं के साथ बैठकर खाना खाया था, बल्कि भोज में आए ब्राह्मणों को अपने हाथों से खाना भी परोसा था।

पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और कर्मचारी कोरोना के चपेट में

वही मौखिक रूप से सूचना मिल रही है कि पटना उच्च न्यायालय के कुछ न्यायाधीश और कर्मचारी भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं। इसलिए मंगलवार से उच्च न्यायालय में कामकाज वर्चुअल तौर पर ही होगा। वकीलों का जीवन भी बहुमूल्य है।बढ़ते संक्रमण को भी ध्यान में रखना होगा।न्यायालय ने पूर्व में भी सुनवाई के दौरान मौखिक रूप से कहा था कि कोरोना के नए वैरिएंट के मद्देनजर हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोरोना अभी गया नहीं है।


पटना में 24 घंटे में 160 नए मामले आए हैं, जिसमें जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम भी कोरोना संक्रमितों में शामिल हैं। 24 घंटे में 118144 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है। इसमें नालंदा मेडिकल कॉलेज के 200 डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। रफ्तार से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले के कारण रिकवरी रेट प्रतिशत गिरकर 98.15 पहुंच गया है। अब तक राज्य में 727873 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जिसमें 714391 लोग ठीक हुए लेकिन 12096 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं कोरोना ने सूबे के राजनीतिक हस्तियों के घरों में दस्तक दे दी है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ उनका परिवार कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गया है। मांझी ने एक सप्ताह पहले अपने पटना स्थित आवास पर ब्राह्मण-दलित भोज का आयोजन किया था। वहीं मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंचे 14 लोगों की कोरोना जांच में संक्रमित पाए गए है। इधर, मुंगेर में सोमवार को कोरोना के 10 नए केस सामने आए।

पूर्व मुख्यमंत्री मांझी, उनकी पत्नी, बेटी- बहू सहित 18 कोरोना के चपेट में

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। साथ ही मांझी की पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा मांझी, बहू दीपा मांझी, पीए गणेश पंडित सहित 18 लोगों को कोरोना अपने चपेट में ले लिया हैं। सभी का कोरोना संक्रमण का रिपोर्ट RTPCR जांच के बाद सामने आई है। सभी का सैंपल रविवार को जांच के लिए भेजा गया था।

बता दें कि पूर्व सीएम मांझी का जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित आने से पहले उन्होंने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘बढते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि जनता दरबार कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित रखा जाए, राज्यहित में यह कारगर फैसला होगा।

4/5 दिनों से बीमार थे पूर्व मुख्यमंत्री मांझी

पूर्व मुख्यमंत्री बीते 4 से 5 दिनों से स्वास्थ्य खराब थी। उन्हें सर्दी, खांसी और शरीर में दर्द की शिकायत थी। परिवार के अन्य सदस्यों में भी इस तरह के लक्षण हो के बाद सभी की कोरोना जांच हुई। इसके बाद उनके संक्रमित होने की बात सामने आई है। मांझी के साथ ही उनका पूरा परिवार फिलहाल पैतृक आवास गया जिले के खीजरसराय प्रखंड के महकार में है। सभी होम क्वारंटाइन में हैं। और सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
एक सप्ताह पहले ब्राह्मण-दलित में भोज में परोसा था खाना जीतन राम मांझी का पॉजिटिव होना इसलिए भी अहम है क्योंकि उन्होंन एक सप्ताह पहले ही अपने पटना स्थित आवास पर दलित-ब्राह्मण भोज कराया था। उनके इस भोज में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। पार्टी के नेताओं के साथ कार्यकर्ता और आमलोग भी शामिल हुए थे। भोज में जीतनराम मांझी ने ना सिर्फ नेताओं के साथ बैठकर खाना खाया था, बल्कि भोज में आए ब्राह्मणों को अपने हाथों से खाना भी परोसा था।

पटना न्यायालय के न्यायाधीश और कर्मचारी संक्रमित

इधर, मौखिक रूप से बताया कि पटना हाईकोर्ट के कुछ जज और कर्मी (संख्या की जानकारी नहीं दी गई है) भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसलिए मंगलवार से हाईकोर्ट में कामकाज वर्चुअल तौर पर ही होगा। वकीलों का जीवन भी बहुमूल्य है। इसलिए इन बातों को भी ध्यान में रखना होगा। कोर्ट ने पूर्व में भी सुनवाई के दौरान मौखिक रूप से कहा था कि कोरोना के नए वैरिएंट के मद्देनजर हमें सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना अभी गया नहीं है।