Home

देश महंगाई से त्रस्त है और एनडीए मस्त है:प्रो.राजबली सिंह

सारण(बिहार)देश महंगाई से त्रस्त है और एनडीए सरकार मस्त है। वर्तमान सरकार किसी की हितैषी नहीं है। यह किसान, मजदूर दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक आदि सबको प्रताड़ित करने वाली सरकार है। पंचायती चुनाव का माहौल है लेकिन आपको मालूम होना चाहिए कि पटना हाईकोर्ट के जजमेंट के अनुसार मात्र 37 प्रतिशत आरक्षण देकर 13 प्रतिशत आरक्षण आज भी पॉकेट में दबाए हुए हैं। अतिपिछड़ा समाज की सभी जातियाँ जमात की भावना के साथ एकजुट हो तो इन जुमलेबाजों को सत्ता से बेदखल करते देर नहीं लगेगी। जहाँ भी तीन आदमी हैं वहाँ एक अतिपिछड़ा है क्योंकि हमारी आबादी राज्य में एक तिहाई से अधिक है।

उक्त बातें शनिवार को बाबासाहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर स्मारक स्थल, छपरा में आयोजित राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला स्तरीय बैठक को सम्बोधित करते हुए बिहार विधानपरिषद सदस्य, आरक्षण कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष एवं राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) रामबली सिंह ने कही। उन्होंने आगे स्थानीय राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यालय में पार्टी कार्यालय की मांग पर आश्वस्त किया कि शीघ्र ही पार्टी प्रमुख तथा प्रदेश अध्यक्ष से बात कर कार्यालय खुलवाया जाएगा।

जिला कमिटी के नेताओं को निर्देश दिया कि दिसम्बर 2021 तक सभी प्रखंड में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ खड़ा किया जाए। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रत्याशी सिपाही लाल महतो ने कहा कि नेता बनना है तो खादी पहनने की आदत डालिए।बिहार में सरकार बनाने का जिन्न अतिपिछड़ा समाज के पास ही है। कार्यकारी जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन व संयोजन प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी डॉ.(प्रो.) दिनेश पाल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्मारक स्थल परिसर में स्थित बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया ततपश्चात जिला महासचिव विवेक कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। बैठक में शामिल समस्त अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। बैठक को प्रदेश महासचिव गोपालदेव, डॉ. प्रीतम यादव, प्रदेश महासचिव डॉ. चंद्रावती देवी, आशीष रंजन चन्द्रवंशी, जिलाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) उर्मिला देवी, सुचित्रा देवी, सुमन सिंह, सुपेन्द्र नाथ, जिला महासचिव सुनील कुमार यादव, अभिषेक यादव ‘सोनू’ एवं सुधांशु रंजन आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सारण जिला के तमाम प्रखण्ड से नेता व कार्यकर्ता परिचय सत्र में शामिल हुए।