लॉक डाउन का पालन करते हुए भाकपा माले ने मनाया प्रतिरोध दिवस
पानापुर(सारण)भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने लॉक डाउन का पालन करते हुए प्रखंड क्षेत्र पके पिपरा गांव में एक दिवसीय प्रतिरोध दिवस मनाया गया।भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह छात्र नेता अनुज कुमार दास ने कहा राज्य और केंद्र सरकार क्वारेंटाइन सेंटर के नाम पर यातना केंद्र बना दिया है जहाँ रह रहे तमाम प्रवासियों को मूलभूत सुविधाओं से महरूम रखा गया है। साथ ही भारी संख्या में दूसरें राज्यों से पहुचे प्रवासियों को गांव में रहने के लिए छोर दिया गया है। जिससे गांव में भय का माहौल कायम हो गया है।उन्होंने सरकार एवं पदाधिकारियों से तत्काल नए क्वारेंटाइन सेंटर तथा उसमें मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के नाम पर निजीकरण का बढ़ावा देना मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश है। इसलिए निजीकरण के फैसले को अविल्म वापस लिया जाय। उन्होंने सभी गरीब मजदूरों को 10 हजार लॉकडाउन भाता देने लॉकडाउन में मारे गए मजदूरों के परिजनों को 20 लाख रुपया मुआवजा देने। मनरेगा मजदूरों को साल में 200 दिन काम के साथ 500 रुपया न्यूनतम मजदूरी देने की मांग के साथ सभी किसानों के लोन माफ करने की मांग सरकार से की।प्रतिरोध दिवस में धर्मेंद्र डोम, दिलीप महतो ,राजेश कुमार दास ,सुभाष कुमार झमिंद्र महतो ,आलोक महतो शामिल थे