Home

अपराधी खुलेआम हत्या एवं बलात्कार की घटना को अंजाम दे रहे है: अध्यक्ष कारी सुहैल

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव में 40 जिला पार्षद,युवा राजद नेता सुशील कुमार डब्लू के आवास पर सोमवार को अहले सुबह बिहार प्रदेश युवा राजद के अध्यक्ष कारी सुहैल पहुचे।प्रदेश अध्यक्ष को पहुचते ही राजद के कार्यकर्ताओं ने फूलमाल पहना उनका स्वागत किया।इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता के क्रम में सुशासन की सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि बिहार में सुशासन बाबू की सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गया है यहां आम आदमी को कौन कहे एमएलए तक सुरक्षित नहीं है।अपराधी खुलेआम हत्या एवं बलात्कार की घटना को अंजाम दे रहे है फिर भी सुशासन की सरकार है।शराब बंदी पर उन्होंने कहा कि आज थाने से शराब की बिक्री की जा रही है।उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर पिछले दिनों युवा राजद के द्वारा पटना में विधानसभा घेराव के दौड़ान हुए पुलिस के जानलेवा हमला में घायलों से मिलने तथा उनसे वर्ता करने के कार्यक्रम में पूरे प्रदेश में घूम रहा हूँ।23 मार्च को भाजपा के मेन्युफेस्टो में 19 लाख लोगों को रोजगार देने प्रश्न पर नौकड़ी के लिए घेराव करने पहुंचे लाखो युवाओ को ऊपर जो जुल्म ढाये गए ,पत्थरबाजी की गई जिसमें बड़ी संख्या में युवा घायल हुए है। उनको समुचित इलाज भी हम कराएंगे।उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार बिहार के लोगों पर बोझ बन गई है उसे तत्काल कुर्सी खाली कर देनी चाहिए।उन्होंने ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह नाथूराम गोडसे के लोग है जबकि राजद ग़ांधी,लोहिया एवं जयप्रकाश,अम्बेडकर,लालू यादव को मानने वाली पार्टी है।दोनों पार्टी के सिद्धांत अलग अलग है। मधुबनी के महमदपुर हत्या कांड पर उन्होंने कहा कि जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वंहा पहुंचे तो उसके तत्काल बाद अपराधी पकड़ा गया और उसका सरक्षण भाजपा के विधायक का मिल रहा था।बिहार में जो भी अनैतिक कार्य हो रहा है उसमें परोक्ष रूप से भाजपा के लोग मिले हुए रहते है।बिहार की जनता मुख्यमंत्री की चाल को अच्छी तरह समझ चुकी है। जबतक युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा तबतक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।उनके साथ राजू सिंह प्रदेश महासचिव राजद भी रहे।इस मौके पर जिला पार्षद सुशील कुमार डब्लू,अरबिंद कुमार सिंह,राम नरेश प्रसाद पूर्व शिक्षक,मनेंद्र राय ,भुनेश्वर राय,ननक गुप्ता,बलिराम राय, प्रदीप यादव सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता शामिल थे।