Homeदेशबिहार

चयनित सांसद आदर्श ग्राम भीखमपुर में विकास शिविर का हुआआयोजन

सीवान बिहार
भगवानपुर हाट प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम भीखमपुर पंचायत के भीखमपुर गांव के प्राइमरी स्कूल भीखमपुर चौरासी के परिसर में शनिवार को ग्राम विकास शिविर का आयोजन हुआ। इसका आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया था। इसकी अध्यक्षता सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद सीग्रीवाल, विधायक विजयशंकर दूबे, डीडीसी दीपक कुमार, एसडीओ संजय कुमार ने किया। इसमें ग्रामीण विकास से संबंधित सत्रह विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। इनमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत, जीविका द्वारा सतत जीविकोपार्जन, जिला प्रोग्राम(आईसीडीएस) द्वारा अन्नप्राशन, गोद भराई, आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड का वितरण, मनरेगा द्वारा नया जॉब कार्ड, वृक्षारोपण, पशु शेड,प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) द्वारा योजना का स्वीकृति, पूर्ण निर्मित आवास की चाभी वितरण, सामाजिक सुरक्षा द्वारा निःशक्तता योजना, अंतर्जातीय विवाह, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ, ट्राई साइकिल वितरण, विद्युत विभाग द्वारा नया विद्युत कनेक्शन, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा दाखिल खारिज, शुद्धि पत्र, लगान रसीद, कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई, पोखर, किसान सम्मान निधि, वन विभाग द्वारा पौधा का चलंत स्टाल, कृषि वानिकी योजना के अंतर्गत निबंधन, श्रम विभाग द्वारा लेबर कार्ड संबंधित कार्य, जिला योजना द्वारा  स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जिला जल स्वच्छता समिति द्वारा नए लाभुकों का ओडीईपी तैयार करना, पंचायती राज विभाग द्वारा नल जल, नाली गली, ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा ग्रामीण कार्यों के संबंध में जानकारी व जिला परिवहन विभाग के स्टॉल लगाए गए थे। शिविर मेंअधिकारियों एवं आम लोगों के बैठने के लिए आकर्षक पंडाल बनाकर व्यवस्था की गई थी। सभी स्टॉलों पर संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों तथा जिला के वरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गईं थीं। अधिकारियों द्वारा शिविर में आए हुए लोगों विशेष जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम का संचालन एसडीओ संजय कुमार ने किया। शिविर में स्थानीय विधायक विजयशंकर दूबे, डीडीसी दीपक कुमार, एसडीओ संजय कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार, सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा,  बीडीओ डॉ. कुंदन,अवधेश कुमार पांडेय,सुजीत कुमार पांडेय, प्रखंड प्रमुख हरेन्द्र पासवान, उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, प्रखंड के सभी मुखिया, सभी बीडीसी, प्रखंड के सभी जिला पार्षद, भीखमपुर पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्यों व पंच सदस्य मौजूद थे। शिविर के आसपास विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चारों तरफ बारह स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात थे। मौके पर इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, पुलिस पदाधिकारी तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं महिला पुलिसकर्मी तैनात थे।