Homeदेशबिहारसाहित्य

हिन्दी विषय को अपनाने से ही होगा विकास : डॉ. शशिभूषण

विश्व हिंदी दिवस के पूर्व संध्या पर परिचर्चा का आयोजन

हाजीपुर(वैशाली)जिला मुख्यालय हाजीपुर के मेदनीमल स्थित टैगोर किड्स एंड हाई स्कूल के प्रांगण में वैशाली जिला हिंदी साहित्य के तत्त्वावधान में ‘वैश्विक हिंदी की वर्तमान दशा-दिशा’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।इस परिचर्चा का उदघाटन वरिष्ठ पत्रकार व वैशाली जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ.शशिभूषण कुमार,साहित्यकार श्री विजय कुमार विनीत,अधिवक्ता आशुतोष सिंह और साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष मेदिनी कुमार मेनन ने दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया।इस परिचर्चा समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ. शिव बालक राय प्रभाकर ने कहा कि विश्व दिवस हिंदी मनाए जाने का प्रमुख उद्देश्य हिंदी भाषा का विकास करना है।

उन्होंने अपनी एक रचना के माध्यम से हिंदी के विकास पर प्रकाश डाला। समारोह के अध्यक्ष डॉ. शशि भूषण कुमार ने कहा कि हिंदी हमारी अस्मिता व पहचान है।इसकी बढ़ोत्तरी व बेहतरी के लिए अभी बहुत कुछ करना शेष है।वैशाली हिंदी साहित्य सम्मेलन हिंदी के विकास हेतु निरंतर प्रत्यनशील है।समारोह के अतिविशिष्ट अतिथि श्री विनीत कुमार विनीत ने कहा कि हिंदी भाषा मंडारिन भाषा के बाद विश्व में दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है और यह संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषा बनने का अधिकार रखती है।साहित्यकार मेदिनी कुमार मेनन ने मंच संचालन करते हुए कहा कि हिंदी हमारी माँ है। उन्होंने आगे कहा कि हमें अभिवादन के रूप में हिंदी के शब्दों का प्रयोग करना चाहिए।विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित पत्रकार व मानवाधिकार मामलों के जानकार अमित कुमार विश्वास ने कहा कि 10 जनवरी को प्रतिवर्ष विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है क्योंकि 10 जनवरी 1975 को महाराष्ट्र के नागपुर में हिंदी के विकास के उद्देश्य से विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि हमें हिंदी बोलने में गर्व करना चाहिए।परिचर्चा में आशुतोष कुमार ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सभी का मन भक्तिमय कर दिया।साथ ही उन्होंने हिंदी पर एक मनमोहक गीत भी प्रस्तुत किया।परिचर्चा समारोह में स्वागत भाषण रूबी कुमारी ने प्रस्तुत किया और आगत अतिथियों का स्वागत पत्रकार कुंदन कृष्णा और अमरनाथ कुमार ने किया।धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्राचार्य सुश्री पिंकी कुमारी ने दिया। इस दौरान आगामी कार्यक्रम में दिए जाने वाले सम्मानों की घोषणा की गई।वैशाली जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा 2023 में साहित्यकारों को निम्नलिखित सम्मान दिए जाएंगे। महावीर प्रसाद शर्मा विप्लव स्मृति सम्मान,सारंग शास्त्री स्मृति सम्मान, हरिहर प्रसाद चौधरी नूतन स्मृति सम्मान,प्रोफेसर डॉक्टर पारसनाथ सिंह स्मृति सम्मान,प्रो. डॉ.सौवान फारुखी स्मृति सम्मान,प्रो.उमाकांत वर्मा स्मृति सम्मान,डॉ. दामोदर प्रसाद स्मृति सम्मान और भूपेंद्र अबोध स्मृति सम्मान।इस परिचर्चा समारोह में शबनम कुमारी,शिवानी कुमारी, स्वीटी कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।