Homeदेशबिहार

कोरोना पर आस्था पड़ी भाड़ी पनियाडीह में बाबा ज्योतिषनाथ ब्रह्म का भक्त श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के पनियाडीह गांव में शनिवार को वसंतपंचमी के अवसर बाबा के भक्त और श्रद्धालुओं ने बाबा ज्योतिषनाथ ब्रह्म का जलाभिषेक किया। कोरोना संक्रमण व अत्यधिक ठंड होने के बाद भी लोगों की आस्था भारी पड़ी।

हालांकि इस बार प्रशासन द्वारा मेले के आयोजन की अनुमति नहीं देने के कारण लोगों की भीड़ बहुत कम रही। बाबा में आस्था रखने वाले दूर-दराज से आए कुछ श्रद्धालुओं ने इस बार जलाभिषेक किया। वसंतपंचमी की अहले सुबह से हीं श्रद्धालुओं ने इस स्थान से करीब आधा किलोमीटर दूर पश्चिम स्थित दूधिया पोखरे में स्नान करना शुरू कर दिया। श्रद्धालुओं ने दूधिया पोखरे में स्नान कर पोखरे के जल से बाबा का जलाभिषेक किया। हरेक साल यहां पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ लगती थी।

लेकिन इस बार यह संख्या बहुत कम रही। इससे इस बार मेले में रौनक नहीं दिखाई दी। इससे श्रद्धालु मायूस दिखे। स्थानीय श्रद्धालुओं में प्रशासन व सरकार के खिलाफ आक्रोश भी देखा गया। श्रद्धालुओं का कहना था कि चुनाव व अन्य सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन से कोरोना नहीं फैलता है, जबकि धार्मिक आयोजनों एवं विद्यालयों के खोलने से कोरोना फैलता है? ग्रामीण कृष्णा पंडित, अविनाश कुमार सिंह, पप्पू कुमार सिंह व अन्य लोगों ने बताया कि बाबा से मांगी गई मन्नतें पूरी होने पर उनके प्रति श्रद्धा, आस्था व विश्वास बढ़ता जाता है। इससे हर साल नये-नये श्रद्धालु जुड़ते जाते हैं।

पुजारी त्रिभुवन दास ने बताया कि शुक्रवार की रातभर श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन किया। वसंत पंचमी की सुबह दूधिया पोखरे से बाबा का जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने बाबा ज्योतिष नाथ, बाबू कारिख नाथ, माता अपूरा सती व अन्य देवी-देवताओं के स्थान पर माथा टेका और मन्नतें मांगीं। पूजा-अर्चना कर श्रद्धालु अपने घर को रवाना हुए।