Home

न्यायाधीश मोहनलाल दास के दूसरे पुण्यतिथि पर छात्रों के बीच कॉपी कलम का वितरण

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के पंडित के रामपुर गांव में न्यायधीश मोहनलाल दास के दूसरे पुण्यतिथि मनाया गया।पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुत्र चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार, पुत्रबधू शिक्षिका आर गीता कुमारी व छात्रों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया।डॉ. कुमार ने छात्रों को बताया कि सभी समस्याओं को खत्म करने का एकमात्र उपाय है समाज को शिक्षित करना।इसलिए छात्रों मेहनत व लगन से पढ़ाई करनी चाहिए।धीरज कुमार ने बताया कि न्यायाधीश मोहनलाल दास का बहुत ही गरीब परिवार में जन्म हुआ था लेकिन उन्होंने संघर्ष व शिक्षा के बदौलत बिहार न्यायिक सेवा में चयनित होकर गरीबी को बौना साबित किया था।वे सीवान में न्यायधीश रहते हुए समाजिक कार्यों में भाग लेते रहे तथा समाज को जागरूक करते रहे। इसके उपरांत इनके पुत्र डॉ. मनोज कुमार ने छात्रों के बीच कॉपी कलम का वितरण किया गया।इस मौके पर चंदन कुमार ठाकुर,शेखर कुमार,अवधेश महतो,राहुल कुमार, मनु साई, प्रिन्स कुमार, मंगलम कुमार, सोनम कुमारी, अनीसा कुमारी, बेबी कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, मुन्नी कुमारी, बिंदु कुमारी, ममता कुमारी आदि शामिल थे।