Home

अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक

  • 29 नवंबर से 03 दिसंबर तक चलेगा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान
  • 7.85 लाख लक्षित बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो
  • शत प्रतिशत सफलता के लिए अधिकारियों को दिया गया निर्देश

पूर्णिया(बिहार)पांच दिवसीय अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ 29 नवंबर से शुरू हो रहा है. इसके तहत जिले में 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. इसकी सफल क्रियान्वयन को लेकर सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा की अध्यक्षता में जिला प्रतिरक्षण सभागार में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि देश को पोलियो मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. इसमें 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा पिलाई जाएगी. सभी लक्षित घर के प्रत्येक बच्चों तक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसको लेकर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. पोलियो दवा की कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होती है। इसलिए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को निश्चित ही पोलियो खुराक दिलाना चाहिए.

जिले में 7.85 लाख हैं लक्षित बच्चों की संख्या :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चन्द्र पासवान ने बताया कि जिले में कुल लक्षित बच्चों की संख्या 7 लाख 85 हजार 857 है जिसके लिए कुल 1607 हाउस टू हाउस टीम, 158 ट्रांजिट टीम व 52 मोबाइल टीम लगाई जाएगी. टीम द्वारा कुल 6 लाख 70 हजार 369 घरों, 33 ईंट भट्ठों के साथ ही 3081 हाई रिस्क गांवों/टोलों का भ्रमण किया जाएगा. कार्य के सफल क्रियान्वयन की देखरेख हेतु 600 सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है. हर बच्चों तक पोलियो खुराक उपलब्ध हो इसके लिए जिले में कुल 50 हजार 700 वॉयल बी.ओ.पी.भी. की मात्रा उपलब्ध की गई है.

सभी बच्चों तक पहुँचना हमारा लक्ष्य :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चन्द्र पासवान ने बताया कि सभी बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जाएगी. इसके लिए आशा, आंगनवाड़ी सेविका के साथ ही एएनएम को भी जिम्मेदारी दी गई है. जिले में सभी बच्चों तक पोलियो खुराक उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है. इसके लिए दो टीम बनाई गई है. टीम ए द्वारा 29 नवंबर से 05 दिसंबर तक पांच दिन घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो खुराक दी जाएगी जबकि 04 दिसंबर को टीम बी द्वारा छूटे हुए सभी बच्चों खुराक उपलब्ध कराई जाएगी.

कोविड-19 से बचाव का रखा जाएगा ध्यान :
सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को अभियान के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया है. सभी कर्मी घर-घर भ्रमण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे. इसके साथ ही मास्क, ग्लब्स और सैनिटाइजर का भी पर्याप्त इस्तेमाल करने का निर्देश जिला सिविल सर्जन द्वारा सभी अधिकारियों को दिया गया है.

आयोजित बैठक में सिविल सर्जन के साथ ही डीआईओ डॉ. सुभाष चन्द्र पासवान, आईसीडीएस डीपीओ शोभा सिन्हा, यूनिसेफ एसएमसी मुकेश गुप्ता, केयर डिटीएल आलोक पटनायक, एमएनई दीपक कुमार के साथ ही सभी प्रखंड के एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम और सीडीपीओ उपलब्ध रहे.