Homeझारखंडदेश

गिरिडीह में झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ के जिला इकाई की बैठक सम्पन्न

गिरिडीह(झारखंड)प्रदेश झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ जिला इकाई की एक दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन बुधवार को सिरसिया स्थित सिद्धि विनायक हॉल में संपन्न हुई। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ के प्रदेश संरक्षक सह बेरमो के पूर्व विधायक योगेश महतो,विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री चंद्र प्रजापति समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। सम्मेलन के दौरान बताया गया कि प्रजापति समाज सबसे पुराना समाज है। प्रजापति समाज का कैसे उत्थान हो, समाज में एकजुटता कैसे बनी रहे, राजनीतिक भागीदारी कैसे सुनिश्चित हो, समाज की कुरीतियों को कैसे समाप्त किया जाए आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि योगेश महतो ने कहा कि कुमार समाज के लोग आज भी शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े हुए हैं।

हमें बढ़-चढ़कर आगे आकर शिक्षा के अलख को जगाना होगा। उन्होंने कहा कि आज का दौर टेक्निकल शिक्षा का दौर है। हम सभी अपने बच्चों को टेक्निकल शिक्षा की ओर प्रेरित करें। उन्होंने समाज को एक सूत्र में बंधकर रहने का संदेश दिए। विशिष्ट अतिथि श्री चंद्र प्रजापति ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को लेकर उदासीन है। पूर्व की सरकार ने माटी कला बोर्ड को मान्यता दी थी। उन्होंने वर्तमान सरकार से मांग करते हुए कहा कि माटी कला की ओर उत्थान की आवश्यकता है। प्रजापति जिला संघ के पूर्व महासचिव दीपक पंडित ने कहा कि आधुनिकता के दौर में कुम्हारों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। हम सब को आगे मिलकर इस समाज के उत्थान के लिए कुछ करने की आवश्यकता है। मौके पर जिला संरक्षक प्रसादी पंडित, पूर्व जिला अध्यक्ष ध्रुवदेव पंडित, अध्यक्ष नंदा पंडित, उपाध्यक्ष रामू पंडित,सचिव संभू पंडित, कोषाध्यक्ष राजेश पंडित, संरक्षक अर्जुन पंडित, दीपक पंडित ,अशोक कुमार, सहदेव पंडित समेत समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे।